माटीकला / माटी शिल्पकला के पात्र लाभार्थी जमा करें ऑफलाइन आवेदन 14 सितम्बर तक
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राकेश कुमार श्रीवास्तव ने सूचित किया है कि उ०प्र० माटीकला बोर्ड द्वारा संचालित मुख्य मंत्री माटीकला रोजगार योजना के अन्तर्गत जनपद में प्रजापति (कुम्हार) समाज के आर्थिक विकास को दृष्टिगत रखते हुए वित्तीय वर्ष 2022-23 में बैंक वित्त पोषण हेतु 04 इकाईयों का लक्ष्य जनपद को प्राप्त हुआ है।
अतः उपरोक्त योजना के अन्तर्गत बैंक द्वारा स्वीकृत कुल प्रोजेक्ट लागत का 5 प्रतिशत घटाने के उपरांत पूंजीगत ऋण पर 25 प्रतिशत छूट की धनराशि अनुदान के रूप में उपलब्ध कराये जाने का प्राविधान है।
माटीकला / माटी शिल्पकला के अभ्यर्थियों जिनकी उम्र 18 से 50 वर्ष है वह अपना आवेदन ऑफलाइन सम्बन्धित अभिलेखों सहित दिनांक 14.09.2022 तक कार्यालय, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, इलाहट सिनेमा के पीछे झांसी में जमा कर सकते है एवं दूरभाष नं0 0510 2441227 तथा मो0न0 7408410797 पर सम्पर्क कर विस्तृत जानकारी भी प्राप्त कर सकते है।