• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

9922महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे द्वारा मानिकपुर-झाँसी रेल खण्ड का निरीक्षण

ByNeeraj sahu

Oct 31, 2024

महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे द्वारा मानिकपुर-झाँसी रेल खण्ड का निरीक्षण
झाँसी-मानिकपुर दोहरीकरण परियोजना को गति प्रदान करने एवं खंड में प्रचलित संरक्षा मानकों का अवलोकन करने के उद्देश्य से आज दिनांक 09.09.2022 को महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे श्री प्रमोद कुमार जी द्वारा अपने दो दिवसीय दौरा कार्यक्रम के तहत मानिकपुर-झाँसी रेलखंड का निरीक्षण यान की पिछली खिड़की (विंडो ट्रेलिंग) से निरीक्षण किया गया | प्रमोद कुमार द्वारा उक्त रेलखंड के मध्य आने वाले स्टेशनों, खंडों और पुलों पर सुरक्षा व्यवस्थाओं के निरीक्षण के साथ-साथ मानिकपुर-झांसी खंड के दोहरीकरण के चल रहे कार्य का भी गहन निरीक्षण किया |
इस दौरान उन्होंने संरक्षा के दृष्टिगत उक्त रेलखंड के पीपरी नाला, बेतवा नदी पुल आदि का सघन निरीक्षण किया तथा उनके अनुरक्षण से जुड़े अधिकारीयों / कर्मचारियों के ज्ञान की परख की |
महाप्रबंधक ने हरपालपुर स्टेशन तथा माल गोदाम का भी निरीक्षण किया तथा संरक्षा के प्रति कर्मचारियों का ज्ञान, हरपालपुर माल गोदाम की कार्य प्रणाली के अलावा चल रहे दोहरीकरण कार्य सम्बंधित विकासशील कार्यों की समीक्षा की |
विंडो ट्रेलिंग’ निरीक्षण के दौरान प्रमोद कुमार द्वारा रेल पथ एवं उसके पास के सभी इंस्टालेशनों जैसे सिगनल, ओएचई, प्लेटफॉर्म इत्यादि का चलती हुई निरीक्षण गाड़ी की पिछली खिड़की से निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान मार्ग मे पड़ने वाले स्टेशनों की साफ़-सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं, राइडिंग क्वालिटी विशेष तौर से प्वॉइंट एवं क्रॉसिंग पर ट्रैकज्योमेट्री इंडेक्स में सुधार, ओएचई की स्थि‍ति, दोहरीकरण के निर्माण कार्य की प्रगति, मार्ग के लेवल क्रॉसिंग गेटों की स्थिति, मार्ग में आने वाले माइनर व मेजर ब्रिज आदि का अवलोकन किया गया तथा OMS के माध्यम से प्राप्त सांख्यिकी की जांच की गयी, जिससे ट्रैक कि गुणवत्ता (राइडिंग क्वालिटी) का सही आंकलन किया जा सके |
मानिकपुर-झाँसी रेलखंड के सघन निरीक्षण उपरान्त प्रमोद कुमार झाँसी से पारीछा थर्मल रेलवे साइडिंग पहुचे जहाँ पर रेलवे तथा प्लांट स्टाफ के साथ समन्वय बैठक की |

निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक के साथ उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी(निर्माण) शरद मेहता, मंडल रेल प्रबंधक झाँसी आशुतोष तथा अन्य सम्बंधित वरिष्ठ अधिकारी साथ रहे I

(2)

आज दि 9-9-22 मंडल सभाकक्ष में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, झांसी की 70 वीं बैठक आयोजित की गई। अपर मंडल रेल प्रबंधक दीपक प्रकाश गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में झांसी नगर के विभिन्न कार्यालयों में हुई राजभाषा प्रगति पर मदवार चर्चा की गई। साथ ही झांसी नगर में राजभाषा कार्यान्वयन की भावी योजनाओं पर तथा संसदीय समिति के निरीक्षण पर भी चर्चा की गई। बैठक में झांसी नगर स्थित केंद्रीय सरकार के विभिन्न कार्यालयों व उपक्रमों, बैंकों तथा बीमा कंपनियों के प्रमुख तथा प्रतिनिधिगण बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।

Jhansidarshan.in