• Tue. Apr 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

एसपी जालौन ने वृद्धाश्रम में पहुंचकर वृद्धजनों के साथ मनाई दिवाली

ByNeeraj sahu

Oct 31, 2024

 

एसपी जालौन ने वृद्धाश्रम में पहुंचकर वृद्धजनों के साथ मनाई दिवाली,

एसपी द्वारा आज राठ रोड पर स्थित वृद्धाश्रम में पहुंचकर वृद्धजनों के साथ मनाई दीपावली,

गरीब,असहाय ,बुजुर्गों के साथ कुछ पल बिताकर दिलाया अपनेपन का एहसास,

वृद्ध जनों को स्वयं अपने हाथों से मिष्ठान खिलाकर एसपी हुए भावुक,

वृद्ध माताओं ने एसपी जालौन के सिर पर हाथ रखकर रखकर दिया खूब आशीर्वाद,

एसपी ने फुलझड़ी, रोशनी जलाकर उनके साथ मिलकर जाना उनका हाल-चाल।

वृद्धाश्रम में सभी बुजुर्गों वृद्धजनों को मिष्ठान,फल, उपहार वितरित करते हुये दीपावली पर्व की दी शुभकामनाएं,

दीवाली गिफ्ट पाकर वृद्धजनों के खुशी से खिल उठे चेहरे,

इस पुनीत अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक जालौन प्रदीप कुमार वर्मा,उरई सीओ सिटी उमेश कुमार पाण्डेय,सीओ जालौन शैलेन्द्र कुमार वाजपेई, सीओ कोंच अर्चना सिंह, सीओ माधोगण रामसिंह, सीओ कालपी अवधेश कुमार सिंह,सीओ डॉ देवेन्द्र कुमार पचौरी, सीओ समीर कुमार सिंह आदि सर्किल के क्षेत्राधिकारीगण अन्य अधिकारीगण/कर्मचारी गण रहे मौजूद।

Jhansidarshan.in