• Sun. Jan 25th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

71022जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक

ByNeeraj sahu

Oct 25, 2024

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक

** किराने की दुकान पर दवाइयां/शराब विक्रय करने पर होगी सख्त कार्यवाही

** जनपदवासियों के लिए सुरक्षित व स्वास्थ्यप्रद खाद्य एवं औषधि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए संकल्पित: जिलाधिकारी

** नगर के आल्हा घाट में निर्मित फ्रेश फ्रूट एंड वेजिटेबल मार्केट का प्रमाणीकरण नगर निगम द्वारा जल्द किए जाने के निर्देश

** जनपद में अधोमानक, नकली, मिलावटी अथवा प्रतिबन्धित दवाओं का निर्माण, बिक्री और वितरण किसी भी दशा में नहीं होना चाहिए

** मिलावटखोरी आमजन के जीवन से खिलवाड़, किसी भी सूरत में मिलावटखोरी को सहन नहीं किया जाएगा

** पर्व एवं त्योहारों के दृष्टिगत खाद्य पदार्थों की जांच की कार्यवाही तेज की जाए, मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री की हर शिकायत पर तत्काल एवं कठोर कार्यवाही की जाए

** ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के प्रयासों के क्रम में ड्रग लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया को और सरल किया जाए, लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया एक तय समय-सीमा के भीतर पूरी हो

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने आज विकास भवन सभागार में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के कार्यों की समीक्षा एवं जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक ली।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जनपदवासियों के लिए सुरक्षित व स्वास्थ्यप्रद खाद्य एवं औषधि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन संकल्पित है। जनपद में अधोमानक, नकली, मिलावटी अथवा प्रतिबन्धित दवाओं का निर्माण, बिक्री और वितरण किसी भी दशा में नहीं होना चाहिए। ऐसी गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखें। मिलावटखोरी आमजन के जीवन से खिलवाड़ है। किसी भी सूरत में मिलावटखोरी को सहन नहीं किया जाएगा। पर्व एवं त्योहारों के दृष्टिगत खाद्य पदार्थों की जांच की कार्यवाही तेज की जाए। मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री की हर शिकायत पर तत्काल कार्यवाही हो और मिलावटखोरों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाए।
विकास भवन सभागार में आयोजित खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की जिला स्तरीय समिति की बैठक में अभिहित अधिकारी, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन श्री चितरंजन कुमार ने बताया कि शासन द्वारा जारी छ: माह की कार्ययोजना में निर्देशों के क्रम में जनपद में एक Clean Street Food Hub का प्रमाणीकरण एटीन्थ फ्लेवर सदर बाजार झॉसी का करा लिया गया है तथा एक अन्य Clean Street Food Hub हेतु नगर निगम के द्वारा चिन्हित किया गया है, जो आईकोनिक रोड मेडिकल गेट नं0-4 के पास स्थित है। जिलाधिकारी ने नगर निगम के साथ समन्वय करते हुये शीघ्र पूरे करने के निर्देश दिये। साथ ही आल्हा घाट झांसी में निर्मित Fresh Fruit & Vegetable मार्केट का प्रमाणी करण कराये जाने हेतु नगर निगम से वार्ता की जा रही है।
अभिहित अधिकारी ने आगे बताया कि जनपद में संचालित आवासीय विद्यालयों की Hygiene Rating कराई जानी है, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा समन्वय स्थापित कर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। जनपद में संचालित आबकारी की दुकानों के खाद्य लाइसेंस के सम्बन्ध में जानकारी देते हुये अभिहित अधिकारी ने बताया कि अब तक 40 दुकानों के लाइसेंस बने है।जिलाधिकारी ने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दिया कि जनपद के सभी 400 आबकारी की दुकानों का खाद्य लाइसेंस बनवाया जाना सुनिश्चित करें। जनपद की खाद्य प्रसंस्करण इकाईयों को खाद्य लाइसेंस से आच्छादित किये जाने की आवश्यकता पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभाग से समन्वय स्थापित कर कार्य करने को कहा।
एन.डी.पी.एस. से सम्बन्धित दवाइयों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित करते हुये लिखित पर्चे के आधार पर ही औषधि विक्रेताओं को दवाई देने को कहा साथ ही जिलाधिकारी किराना की दुकान पर दवाई एवं शराब की विक्री पर कड़ाई से रोक लगाने हेतु निर्देशित किया गया।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुधाकर पांडेय, सहायक आयुक्त खाद्य-2एवं अभिहित अधिकारी चितरंजन कुमार, उप जिलाधिकारी शशि भूषण, समाज सेविका डॉ.नीति शास्त्री सहित अन्य विभागीय अधिकारी व ड्रग विक्रेता एसोसिएशन के अध्यक्ष उपस्थित रहे।

Jhansidarshan.in