• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

झांसी मण्डल के विभिन्न क्षेत्रों में भूगर्भ जल स्तर कम होना चिन्ताजनक, ठोस कदम उठाये

ByNeeraj sahu

Oct 1, 2024
जल संरक्षण हेतु प्रभावी कार्ययोजना बनायें: मण्डलायुक्त
सम्बन्धित विभाग आपसी समन्वय के साथ समेकित प्लान प्रस्तुत करें
20 हजार हेक्टेयर जमीन को चिन्हित कर जल संरक्षण कराने के निर्देश
झांसी मण्डल के विभिन्न क्षेत्रों में भूगर्भ जल स्तर कम होना चिन्ताजनक, ठोस कदम उठाये
————————————–
       झांसी: मण्डलायुक्त  बिमल कुमार दुबे ने कमिश्नरी सभागार में जल संरक्षण एवं संबर्धन हेतु आयोजित बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जल संरक्षण हेतु प्रभावी कार्ययोजना बनायें। उन्होने कहा कि जल संरक्षण एवं संबर्धन हेतु विभिन्न विभागों के मध्य आपसी समन्वय होना अति आवश्यक है अतः सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण आपसी समन्वय के साथ समेकित प्लान बनाकर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।
     मण्डलायुक्त ने 20 हजार हेक्टेयर जमीन को चिन्हित कर जल संरक्षण कराने के लिये सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होने कहा कि ब्लाॅकवार/गांवों में भूगर्भ जल कम हो रहा है, जिसे रोकना अति आवश्यक है। उन्होने झांसी मण्डल के विभिन्न क्षेत्रों में भूगर्भ जल स्तर कम होना चिन्ता प्रकट करते हुये सुधारने हेतु ठोस कदम उठाये जाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि खेत तालाब योजना, चेकडेम, तालाब, नहरों का पानी, हवेली विधि एवं स्प्रिंकलर सिंचाई योजना सहित जो विभाग जल संरक्षण के कार्यो में जुड़े हुये है उन्हें समेकित प्लान बनाने की आवश्कता है। उन्होने कहा कि स्प्रिंकलर सिंचाई योजना के अन्तर्गत तीन गुना पानी कम प्रयोग होता है, इस योजना का लाभ उठाने के लिये 90 प्रतिशत तक अनुदान भी किसानों को उपलब्ध कराया जाता है।
       मण्डलायुक्त ने कहा कि सभी विभागों एवं वैज्ञानिकों की मदद से इन्ट्रीगेटिड वाॅटर कन्जरवेशन प्रोजेक्ट का प्लान बनाकर प्रस्तुत करें। उन्होने जीपीडीपी के अन्तर्गत योजना बनाये जाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि जिन क्षेत्रों में जल स्तर कम हो रहा है, उन क्षेत्रों में विशेष अद्ययन करके ऐरिया स्पेसीफिक प्लान बनाये, जिससे विभिन्न उपायों के माध्यम से बेहतर उपाय किये जा सके।
       बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त  ऋषिमुनि उपाध्याय, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या विभाग एसएन त्रिपाठी, उप निदेशक भूमि संरक्षण  धर्मेन्द्र कुमार, उप निदेशक उद्यान  विनय कुमार यादव, वैज्ञानिक डाॅ0 अशोक शुक्ला व डाॅ0 आशाराम, भूगर्भ विभाग से विकासदीप, मनीष कुमार, अधिशासी अभिंयता सिंचाई  अजय कुमार भारती, कन्सल्र्टटेंट डाॅ0 एस0पी0 पाण्डेय, सहायक अभिंयता लघु सिंचाई  मानवेन्द्र सिंह, अधिशासी अभियंता सीपी सिंह सहित  सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण एवं प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
Jhansidarshan.in

You missed