झाँसी मंडल में सेवा निवृत्त 26 रेल कर्मियों हेतु सेवा निवृति समारोह का आयोजन
आज दिनांक: 30.09.24 को झॉसी मंडल से माह अगस्त में सेवा निवृत हुए 26 रेल कर्मचारीयों हेतु सेवा निवृत्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया । समस्त सेवानिवृत्त कर्मचारियों को रू. 06 करोड 90 लाख का भुगतान एनईएफटी के माध्यम से किया गया। मंडल रेल प्रबंधक सभागार में मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा द्वारा समस्त उपस्थित कर्मचारियों को भुगतान विवरण, सेवा प्रमाण पत्र, पीपीओ, सेवापंजिका की प्रमाणित छायाप्रति एवं स्वर्ण जडित पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया
सेवानिवृत्ति पर देय सेवा प्रमाण पत्र, पेंशन पेमेंट आर्डर एवं मैडल वितरण करने के उपरान्त मण्डल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा द्वारा सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों को भारतीय रेल में उनकी लम्बी अवधि की सफलतम सेवा के लिये बधाई एवं शुभकामनाएँ दी गई। सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों को विदाई देते हुए उनको एवं उनके परिवारों के सुखद व मंगलमय भविष्य की कामना की गई।
सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को यह भी आश्वासन दिया गया कि उनकी सेवानिवृत्ति के उपरान्त भी वे रेल परिवार का हिस्सा रहेंगे।
समारोह में वरि.मण्डल कार्मिक अधिकारी ब्रजेश कुमार चतुर्वेदी एवं वरिष्ठ मण्डल वित्त प्रबन्धक श्री संतोष कुमार उपस्थित रहे।
(2)
वीरेंद्र कुमार शक्या बने मंडल में माह सितम्बर के “कर्मचारी ऑफ़ द मंथ”
झाँसी मंडल में कार्यरत कर्मचारियों में उत्कृष्टता और समर्पण को मान्यता देने के लिए, एवं उत्साहवर्धन करने के लिए मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा द्वारा “कर्मचारी ऑफ़ द मंथ” का पुरस्कार प्रदान किया जाता है | माह सितम्बर के “कर्मचारी ऑफ़ द मंथ” पुरस्कार वीरेंद्र कुमार शक्या को दिया गया है।
वीरेंद्र कुमार शक्या ने अपनी मेहनत, प्रतिबद्धता और उत्कृष्ट सेवा के माध्यम से सभी को प्रेरित किया है। उन्होंने दिनांक 12.09.2024 को सुबह ग्वालियर से झांसी (up line) आते समय देखा कि Down लाइन के ट्रैक की मिट्टी तेज वर्षा के कारण बहुत ही ज्यादा धसी हुई है। कर्मचारी ने तुरंत उसका विडियो बनाकर निजी सहायक/डी.आर.एम श्री आशीष अग्रवाल एवं एम.वी.आई/डी.आर.एम एस.के.राय को सूचित किया, जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए, वीरांगना लक्ष्मी बाई झाँसी से निजामुद्दीन जा रही वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को कोटरा में ही रोक दिया गया जिससे संभावित दुर्घटना को टाला जा सका |
पुरस्कार देने के पश्चात् मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने कहा कि यह पुरस्कार वीरेंद्र कुमार शक्या की मेहनत और उत्कृष्टता को मान्यता देने के लिए है, और हम उन्हें इस सम्मान के लिए बधाई देते हैं। हमें उम्मीद है कि आगे भी वीरेंद्र कुमार शक्या अपनी उत्कृष्ट सेवाओं के माध्यम से संगठन को गौरवान्वित करते रहेंगे।” हमारे संगठन में ऐसे कर्मचारियों की आवश्यकता है जो न केवल अपने कार्य में उत्कृष्टता दिखाएं, बल्कि दूसरों को भी प्रेरित करें।
हम वीरेंद्र कुमार शक्या को इस पुरस्कार के लिए एक बार फिर से बधाई देते हैं और उनके भविष्य के प्रयासों में सफलता की कामना करते हैं।
उपरोक्त कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक आर.डी.मौर्या,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर आशुतोष चौरसिया,मंडल कार्मिक अधिकारी अरुण सिंह तोमर,निजी सहायक/डी.आर.एम श्री आशीष अग्रवाल एवं एम.वी.आई/डी.आर.एम एस.के.राय सहित अन्य सभी शाखाधिकारी उपस्थित रहे |
(3)
*स्वच्छता ही सेवा पखवाडा के अंतर्गत झाँसी मंडल में वृहद स्वच्छता अभियान” चलाया गया*
झाँसी मंडल में आज 30 सितंबर 2024 को “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के अंतर्गत “वृहद स्वच्छता अभियान” का आयोजन किया गया । यह अभियान रेलवे परिसर / ट्रेनों के साथ साथ पूरे देश में स्वच्छता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किये गए। आज के इस अभियान के अंतर्गत निम्नलिखित क्षेत्रों में वृहद स्तर पर सफाई अभियान चलाया गया |
1. कार्यालय और संस्थागत भवन:
-झाँसी मंडल में स्थित सभी कार्यालयों और संस्थागत भवनों में सफाई अभियान चलाया गया । इस दौरान सभी रेल कर्मचारियों को इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने और अपने कार्यस्थलों को स्वच्छ बनाएं रखने का सन्देश दिया गया ।
2. रेलवे ट्रैक, स्टेशन और ट्रेनें:
– इस अभियान के तहत मंडल के सभी रेलवे ट्रैक, स्टेशनों और ट्रेनों की सफाई की गयी । हमारा उद्देश्य है कि हमारे यात्रा स्थल स्वच्छ, सुरक्षित और सुव्यवस्थित हों, जिससे यात्रियों को एक सुखद और यादगार अनुभव प्राप्त हो।
3. जल निकाय (नदियाँ, झीलें, तालाब, नाले आदि):
आज इस अभियान के अंतर्गत झाँसी मंडल में स्थित जल निकायों की साफ़-सफाई की गयी इस दौरान सभी को इन जल स्रोतों को साफ रखने और प्लास्टिक व अन्य कचरे का निपटान सही तरीके से करने के लिए प्रेरित किया गया |
इसी कड़ी में वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन पर लायंस क्लब की सहभागिता के साथ आयोजित वृहद श्रमदान अभियान में अपर मंडल रेल प्रबंधक आर डी मौर्य द्वारा स्वयं श्रमदान करते हुए, सभी को इस मुहीम में बढचढ कर हिस्सा लेने को प्रेरित किया, इस दौरान DEnHM राजाराम राजपूत, स्टेशन निदेशक सीमा तिवारी सहित अन्य अधिकारी, निरीक्षक व पर्यवेक्षक द्वारा श्रमदान किया गया I वहीँ अधिकारीयों की एक टीम द्वारा ललितपुर स्टेशन पहुचकर श्रमदान कर लोगों को स्वच्छता अपनाने हेतु प्रेरित किया, उक्त कार्यक्रम में DEnHM राजाराम राजपूत, सहायक कार्मिक अधिकारी रुपेश सुमन, सहायक वाणिज्य प्रबंधक पवन कुमार सहित अन्य अधिकारी, निरीक्षक व पर्यवेक्षक ने हिस्सा लिया I
इस अभियान का उद्देश्य न केवल स्वच्छता को बढ़ावा देना है, बल्कि सभी को जागरूक करना भी है कि स्वच्छता हमारे स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए कितनी महत्वपूर्ण है। आप सभी से अनुरोध है कि इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लें और अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाने में मदद करें।
—