• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

292महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे ने मंडल रेल कार्यालय झाँसी में नवनिर्मित मंडल नियंत्रण कार्यालय (नए कण्ट्रोल रूम) का किया उद्घाटन

ByNeeraj sahu

Sep 30, 2024

महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे ने मंडल रेल कार्यालय झाँसी में नवनिर्मित मंडल नियंत्रण कार्यालय (नए कण्ट्रोल रूम) का किया उद्घाटन
महोबा – झाँसी रेल खण्ड का किया विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण

अपने दो दिवसीय दौरे पर पधारे महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे विन्द्र गोयल आज दिनांक 29.02.24 को मंडल रेल कार्यालय झाँसी में नवनिर्मित मंडल नियंत्रण कार्यालय का फीता काटकर शुभारम्भ किया । शुभारम्भ के पश्चात् महाप्रबंधक महोदय ने मंडल नियंत्रण कार्यालय (कण्ट्रोल रूम ) का गहन निरीक्षण किया , इस दौरान कंट्रोल रूम में उन्होंने सभी खंडो के कण्ट्रोल की कार्य प्रणाली को समझा । इसके साथ ही महाप्रबंधक ने रेल सञ्चालन से जुड़े सभी विभागों के नियंत्रण कक्षों में स्टाफ के साथ बात की और उनके ज्ञान को परखा ।
इसके पश्चात् महाप्रबंधक महोदय ने झाँसी मंडल के सभी शाखा अधिकारीयों के साथ समीक्षा बैठक की और मंडल में चल रहे विकास परियोजनाओं और कार्यों की समीक्षा की . गोयल से चल रहे कार्यों पर संतोष व्यक्त किया और उन्हें निर्धारित समय सीमा में पूरा करने हेतु निर्देशित किया. इसके पश्चात् उन्होंने यूनियन / एशोसिएसन के साथ बैठक कर कर्मचारियों के कल्याण और उनकी समस्याओं के समाधान पर शाखा अधिकारीयों के साथ चर्चा की, जिससे कर्मचारियों और प्रशासन का सम्बन्ध बेहतर रहे ।
अपने निरीक्षण के क्रम में गोयल ने रेल कोच नवीनीकरण कारखाना का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान रेल कोच नवीनीकरण कारखाना (RCNK) के ले आउट और भविष्य की योजनाओं पर सम्बंधित अधिकारीयों के साथ चर्चा की. इसके उपरांत उन्होंने स्टोर शॉप, व्हील शॉप औए पेंट शॉप को भी देखा साथ ही स्वचालित मशीनरी के कार्य का गहनता के साथ निरीक्षण किया . महाप्रबंधक महोदय ने पॉवर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की.
तत्पश्चात श्री गोयल ने वैगन मरम्मत कारखाना के हेरिटेज पार्क को भी देखा. उन्होंने स्क्रैप से निर्मित मॉडल की प्रशंसा की .
ज्ञात रहे आज दिनांक 29.02.24 को निरीक्षण की शुरुआत महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे रविन्द्र गोयल द्वारा महोबा – वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी खंड का विंडो – ट्रेलिंग निरीक्षण किया गया । “विंडो ट्रेलिंग’ विशेष निरीक्षण के दौरान उन्होंने रेल पथ एवं उसके पास के सभी इंस्टाशलेशनो जैसे सिगनल, ओएचई, प्लेटफॉर्म इत्यादि का चलती हुई गाड़ी मे लगे निरीक्षण यान की पिछली खिड़की से निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान मार्ग मे पड़ने वाले स्टेशनों की सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं, राइडिंग क्वालिटी विशेष तौर से प्वॉइंट एवं क्रॉसिंग पर ट्रैकज्योमेट्री इंडेक्स मे सुधार, ओएचई की स्थि‍ति, झांसी-मानिकपुर दोहरीकरण के निर्माण एवं विद्युतिकरण कार्य की प्रगति, मार्ग के लेवल क्रॉसिंग गेटों की स्थिती, मार्ग में आने वाले माइनर व मेजर ब्रिज आदि का महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे द्वारा अवलोकन किया।
इसी क्रम में झाँसी पहुचने पर महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे द्वारा वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन नव संस्थापित जन औषधि केंद्र को देखा | महाप्रबंधक महोदय ने झाँसी – मानिकपुर दोहरीकरण के अंतर्गत प्रथम दौर में कुलपहाड़ – महोबा और रानीपुर – टहेरका खंड के दोहरीकरण के कार्यों मार्च तक पूर्ण कर लेने की बात कही | मंडल में चल रहे कार्यों को वर्क साईट सेफ्टी के साथ पूरा करने के निर्देश दिए जिससे किसी को कोई हानि न हो |

निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा , मुख्यालय से पधारे मुख्य कारखाना इंजिनियर अतुल कुमार, रेल कोच नवीनीकरण कारखाना के मुख्य कारखाना प्रबंधक श्री अतुल कन्नौजिया सहित वैगन मरम्मत कारखाना और CMLR के मुख्य कारखाना प्रबंधक और अन्य शाखा अधिकारी उपस्थित रहे .

 

झाँसी मंडल में चला टिकट चेकिंग अभियान
बिना टिकट, अनबुक्ड लगेज, और अनियमित रूप से यात्रा करते पकड़े गए 1440 यात्री
वसूल किए रु 9.40 लाख रूपये
सभी रेल उपयोगकर्ताओं के लिए आरामदायक यात्रा और बेहतर सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए झांसी मण्डल टिकट रहित और अनियमित यात्रा अंकुश लगाने के लिए अपने विभिन्न स्टेशनों पर तथा ट्रेनों में किलाबंदी कर विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाता रहता है । बिना टिकट तथा अनियमित यात्रियों कि वजह से गाड़ियों में उचित टिकट लेकर यात्रा कर रहे यात्रियों को परेशानी होती है।जिससे आरक्षित टिकट यात्रियों जिसमें महिलाओं ,बच्चों, बुजुर्ग को सबसे ज्यादा कोच में चढने-उतरने तथा अपनी सीट पर बैठने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है ,तथा रेल राजस्व की भी हानि होती है | इस प्रकार गलत तरीके से यात्रा करने वालों के खिलाफ मण्डल द्वारा सतत चेकिंग अभियान चलाया जाता रहता है |
इसी क्रम में दिनांक 28.02.2024 को मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री शशिकांत त्रिपाठी के नेतृत्व में झांसी मंडल के सभी सेक्शन व स्टेशनों में विशेष टिकेट जांच अभियान चलाया गया। इस चेकिंग अभियान में गुजरने वाली सभी पैसेंजेर व एक्सप्रेस ट्रेनों समेत रेलवे स्टेशन की भी चेकिंग की गयी ।जिसमें 1440 यात्रियों को बिना टिकट ,अनियमित टिकट ,बिना बुक सामान एवं धूम्रपान तथा गन्दगी करते हुए पकड़े गए जिनसे जुर्माना स्वरूप लगभग रु 9.40 लाख रुपए वसूल किए गए |
उपरोक्त टिकट चेकिंग के दौरान बिना टिकट 750 यात्रियों को पकड़ा गया और जुर्माना स्वरूप 600571 रुपये, अनियमित रूप से यात्रा करने वाले 672 यात्रियों से जुर्माना स्वरूप 335302 रुपये ,बिना बुक लगेज ले जाने वाले 02 यात्रियों से जुर्माना स्वरुप 1890 रुपये एवं गन्दगी और धूम्रपान करने वालों से 2500 रुपये जुर्माना स्वरूप वसूल किये गये।
इस चेकिंग अभियान में मण्डल मुख्य टिकट निरीक्षक शिरीष उपाध्याय,अजय कुमार,संजय सोनकर,अविनाश करोसिया, अंशुल त्रिपाठी,अभिषेक जगधारी,संजीव श्रीवास्तव,किरण प्रताप आरमो आदि कर्मचारी शामिल रहे।

 

झाँसी मंडल में माह फ़रवरी 2024 में 27 रेल सेवक हुए सेवानिवृत्त
उत्तर मध्य रेलवे, झाँसी मंडल से दिनांक 29.02.2024 को 27 रेल सेवक सेवानिवृत्त हुए। । समस्त सेवानिवृत्त कर्मचारियों को रु. 7.66 करोड का भुगतान एनईएफटी के माध्यम से किया गया एवं समस्त उपस्थित कर्मचारियों को भुगतान विवरण, सेवा प्रमाण पत्र, पीपीओ, सेवापंजिका की प्रमाणित छायाप्रति एवं स्वर्ण जडित पदक श्री आर.डी मौर्या, अपर मंडल रेल प्रबंधक / परिचालन महोदय द्वारा प्रदान किये गये। समारोह में श्री संतोष कुमार, वरि मण्डल वित्त प्रबन्धक एवं श्री जी.पी मिश्रा, मण्डल कार्मिक अधिकारी उपस्थित रहे।
समारोह के अन्त में श्री जी.पी मिश्रा, मण्डल कार्मिक अधिकारी, उत्तर मध्य रेल, झाँसी के द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया।

Jhansidarshan.in