जलविहार महोत्सव की तैयारी पूर्ण नगर व चौराहों पर पुलिस चप्पे चप्पे पर तैनात
झांसी ।। झांसी जिले के मऊरानीपुर में जलविहार महोत्सव के चलते ट्रैफिक ब्यबस्था पुलिस क्षेत्राधिकारीके निर्देशन में कोतवाली पुलिस व ट्रैफिक पुलिस कर्मियों द्वारा नगर में अनेकों जगह बेरिकेटिंग की व्यवस्था की गई है जिससे वाहनों को समुचित स्थान पर रोका जा सके तथा मेले में आने वाले लोगो को असुविधा का सामना न करना पड़े इस वार नए तरीके से व्यवस्था की गई सड़को पर निकलने वाले विमानों को असुविधा न हो जल विहार महोत्सव 13 सितंबर से 24 सितंबर तक चलेगा जिसमे सास्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए झाँसी के साथ अन्य जिलों से पुलिस फोर्स की तैनाती की गई वही पुलिस क्षेत्राधिकारीने बताया कि मेले में सीसी टीबी कैमरे से नजर रखी जायेगी कुछ महिला पुलिस कर्मी व पुरूष पुलिस कर्मी सादा वर्दी में रहेंगेपुलिस क्षेत्राधिकारी नेनगर व क्षेत्र की जनता से अपील की शांति व्यवस्था बनाये रखे तथा पुलिस का सहयोग करे।
*ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार झांसी दर्शन न्यूज चैनल*