• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*बढ़वा मंगल पर जंगल मे स्थित श्री कायला वन सरकार पर होगा जबाबी कीर्तन के साथ भव्य मेले का आयोजन*

ByNeeraj sahu

Sep 14, 2024

बढ़वा मंगल पर जंगल मे स्थित श्री कायला वन सरकार पर होगा जबाबी कीर्तन के साथ भव्य मेले का आयोजन

पूँछ झाँसी कस्बा पूँछ के समीपस्थ ग्राम कायला वन सरकार में आगामी मंगल पर विविध धार्मिक आयोजन समपन्न होंगे जिसमे मंदिर समिति के अध्यक्ष हीरा लाल ने बताया कि पिछले कई वर्षों से प्राचीन श्री हनुमान जी मंदिर पर विशाल मेले का आयोजन किया जाता रहा है जिसमे सैकड़ो की संख्या में लोग आकर रामदूत रुद्रावतार को प्रसाद चढ़ाते है एवं आयोजन पर श्री हनुमान जी प्रतिमा का भव्य सृंगार किया जाता है एक दिवसीय कार्यक्रम में दिन के समय जबाबी कीर्तन शशिराज कमल एन्ड पार्टी एवं क्रांतिमाला एंड पार्टी के मध्य जबाबी कीर्तन का आयोजन होगा साथ ही रात्रि के समय लोकगीत का आयोजन तय किया गया है वही आगंतुको को विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाता है। वही मेले के आयोजन के लिए ग्राम के महिला पुरुषों के द्वारा श्रम करते हुए परिसर को साफ सफाई का कार्य जारी था।

Riport by dayashankar Sahu poonchh

Jhansidarshan.in

You missed