बढ़वा मंगल पर जंगल मे स्थित श्री कायला वन सरकार पर होगा जबाबी कीर्तन के साथ भव्य मेले का आयोजन
पूँछ झाँसी कस्बा पूँछ के समीपस्थ ग्राम कायला वन सरकार में आगामी मंगल पर विविध धार्मिक आयोजन समपन्न होंगे जिसमे मंदिर समिति के अध्यक्ष हीरा लाल ने बताया कि पिछले कई वर्षों से प्राचीन श्री हनुमान जी मंदिर पर विशाल मेले का आयोजन किया जाता रहा है जिसमे सैकड़ो की संख्या में लोग आकर रामदूत रुद्रावतार को प्रसाद चढ़ाते है एवं आयोजन पर श्री हनुमान जी प्रतिमा का भव्य सृंगार किया जाता है एक दिवसीय कार्यक्रम में दिन के समय जबाबी कीर्तन शशिराज कमल एन्ड पार्टी एवं क्रांतिमाला एंड पार्टी के मध्य जबाबी कीर्तन का आयोजन होगा साथ ही रात्रि के समय लोकगीत का आयोजन तय किया गया है वही आगंतुको को विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाता है। वही मेले के आयोजन के लिए ग्राम के महिला पुरुषों के द्वारा श्रम करते हुए परिसर को साफ सफाई का कार्य जारी था।