• Sun. Jul 6th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*पूंछ थाना अंतर्गत ग्रामों में लगातार हो रही चोरियों से ग्रामीण परेशान*

ByNeeraj sahu

Aug 26, 2024

पूंछ थाना अंतर्गत ग्रामों में लगातार हो रही चोरियों से ग्रामीण परेशान

 

पूंछ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामों में लगातार हो रही चोरियों से ग्रामीण परेशान बदमाश लोगों के घर में चोरी कर निकल जाते है और पुलिस हाथ मलती रहती है। रविवार की रात अज्ञात चोरों ने एक साथ चार किसानो के खेतों पर बने कमरों की दीवार तोड़कर समरसेबल के लिए लगाए गए उपकरण स्टार्टर, केवल, पाइप,चिड़िया इत्यादि लेकर भाग निकले। ग्राम निवासी राजेंद्र राजपूत ने बताया कि उनका हाईवे किनारे धान के खेत पर पक्का कमरा बना हुआ है।जिसमें बिजली का कनेक्शन है। सोमवार को सुबह खेत पर पहुंचे तो गेट के बगल से दीवार टूटी थी और समरसेबल के लिए लगा स्टार्टर,केवल,कमरे में रखी सिंचाई के लिए पीतल की चिड़िया इत्यादि गायब थी। इसके अलावा ग्राम सिकंदरा निवासी सूरज सिंह के खेत पर भी चोरों ने दीवार तोड़कर स्टार्टर,डोरी, पीतल की चिड़िया एवं मोहन के खेत पर बने कमरे की दीवार तोड़कर डोरी, स्टार्टर एवं ग्राम निवासी आत्माराम राजपूत के घर के बाहर रखे जनरेटर का विद्युत आर्मेचर चोरी कर ले गए। लगातार हो रही चोरियों से ग्रामीणों में दहशत है। लोगों का पुलिस से खिलाफ आक्रोश है। क्योंकि पुलिस चोरियों पर लगाम नहीं लगा पा रही है। पीड़ितों ने बताया कि घटना के संबंध में पुलिस से शिकायत की गई। लेकिन पुलिस घटना स्थल पर नहीं पहुंची और ना ही घटना की जानकारी ली।

Riport by dayashankar Sahu 

Jhansidarshan.in