गौशालाओं में जन्माष्टमी के पावन अवसर पर गायों की फूलमाला पहनाकर की गई पूजा
मोठ- गौशालाओं में जन्माष्टमी के पावन अवसर पर गायों की फूलमाला पहनकर आरती की गई। सोमवार को मोठ तहसील क्षेत्र के ग्राम बेलवा कला मे ग्राम प्रधान पति डॉक्टर गोविंद सिंह राजपूत एवं ग्राम पंचायत अधिकारी अभिनेंद्र कुमार ने गौशाला में पहुंचकर गायों को फूल माला एवं तिलक लगाकर गुण व केला आदि खिलाकर उनकी आरती की गई I ग्राम वेलमा कला प्रधान पति डॉ० गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण जी के आज जन्मोत्सव के पावन अवसर पर हम लोगों को गायों की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है भगवान श्री कृष्ण को गाय अति प्रिय थी गायों की सेवा करने से पुण्य प्राप्त होता है I गौशाला में करीब 100 गायों की संख्या है जिसमें बछड़े सहित सभी स्वस्थ हैं और नियमित रूप से गायों को खाने पीने की व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है गायों की देखरेख करने के लिए गौ सेवक भी कार्यत हैं उनके द्वारासभी गाय एवं बछड़ों को समय से खान-पान ब उनकी देखभाल व साफ सफाई की जाती हैं | गौशाला में सभी गायों बछड़ों का समय से रुटीन चेकअप भी कराया जाता है यदि कोई गाय बीमार है तो उसका तुरंत उपचार कराया जाता है । इस मौके पर पशु अस्पताल मोठ से राजेश नहरिया, चंद्र प्रकाश ,अरविंद, सहित आदि लोग मौजूद रहे।