भानी देवी गोयल सरस्वती विद्या मंदिर इ कॉ झांसी में संकुल स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिताये संपन्न
झाँसी विद्या भारती द्वारा संचालित भानी देवी गोयल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज झांसी में संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन विद्यालय के प्रधानाचार्य छत्रसाल स्वर्णकार एवं राकेश बधवार प्रांत शारीरिक प्रमुख व प्रभाकर त्रिपाठी प्रांत सह शारीरिक प्रमुख के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ जिसमें झांसी संकुल के सभी विद्या मंदिरों के छात्रों ने प्रतिभाग किया छात्रों को पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि बृजमोहन यादव.मनीष वर्मा SVi में ब्रा्च मेनेजर मानवेंद्र शर्मा एवं प्रधानाचार्य छत्रसाल स्वर्णकार प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले भैया बहनों को मेडल पहिनाकर सम्मानित किया गया
इस अवसर पर प्रधानाचार्य मोठ उमाशंकर द्विवेदी आचार्य वृजेन्द कुमार सुनील यादव लक्ष्मीकांत वाजपेई अनूप खरे प्रभाकांत मिश्रा अश्विनी बाजपेई चंद्रशेखर तिलक सिंह आदि समस्त आचार्य आचार्या दीदी स्टाफ एवं प्रबंध समिति के बंधु एवं विद्यालय परिवार उपस्थित रहा ।।