• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*पुलिस द्वारा मुस्कान अभियान के तहत बिछड़े व्यक्ति को उसके परिवारीजनो से मिलाया*

ByNeeraj sahu

Jun 26, 2024

पुलिस द्वारा मुस्कान अभियान के तहत बिछड़े व्यक्ति को उसके परिवारीजनो से मिलाया

पूंछ। प्रभारी निरीक्षक पूंछ जेपी पाल के गठित टीम द्वारा अभियान चलाया गया। ग्राम बड़ैरा में नौबत पुत्र मेहरबान सिंह यादव निवासी ग्राम बड़ैरा थाना पूंछ जिला झांसी के संरक्षण में मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति लल्लू पाल से टीम द्वारा गहनता से पूछताछ की गई तो पूछताछ के दौरान मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति अपना स्थायी सही पता बताने में असमर्थ था। मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति द्वारा बताए गए निवासी स्थान के जनपद की जानकारी कर टीम द्वारा जनपद कौशाम्बी में जाकर मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति के स्थायी पाते की जानकारी की गई तो मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति लल्लू पाल पुत्र मोतीपाल उम्र करीब 45 वर्ष का स्थायी पता गांधीनगर मंझनपुर थाना मंझनपुर जिला कौशाम्बी उत्तर प्रदेश पाया गया। गठित टीम द्वारा तत्काल मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति को उसके स्थायी पाते पर ले जाकर उसके परिवारीजनों को सुपुर्द किया गया। मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति अपने परिवार से मिलकर काफी खुश हुआ तथा परिवारीजनों द्वारा बताया गया कि यह करीब 10 वर्ष पहले घर से निकल गए थे जिसको हम लोगों ने काफी खोजने का प्रयास किया था। आज लोगों की मदद से हमको यह मिल गए है। हम परिवारीजन पुलिस के इस कार्य से काफी प्रसन्न है।

रिपोर्ट, दयाशंकर साहू पूंछ

Jhansidarshan.in