• Fri. Oct 18th, 2024

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*अहेता में विकास कार्य की जाँच करने पहुंची टीएसी टीम*

ByNeeraj sahu

Jun 26, 2024

*अहेता में विकास कार्य की जाँच करने पहुंची टीएसी टीम*

जालौन : माधौगढ ब्लाक की ग्राम पंचायत अहेता में विकास कार्यों में अनियमितता को लेकर ग्रामीण रमेश कुमार के द्वारा उच्चाधिकारियों से शिकायत की गयी थी।
शिकायत को लेकर झांसी टीएसी टीम के द्वारा ग्राम पंचायत में हुए विकास कार्य एवं इंटरलिंकिंग निर्माण कार्य और गूल खुदाई धरातल पर नापजोख के साथ किया।बोर्ड नहीं लगाए गए थे। बोर्ड जल्दी लगवाने को कहा गया था अहेता में बाउंड्री वॉल और भूसा घर का निरीक्षण किया गया। भूसाघर और बाउंडी बाल का विधिवत गुणवत्ता का निरीक्षण परीक्षण किया गया। आपको बताते चलें झांसी से आई टीम ने निरीक्षण किया और साथ ही सत्यापन किया। साइन बोर्ड ना होने के कारण सचिव को समय से लगवाने के निर्देश दिए। झांसी टीम के जाँच अधिकारी ने उक्त विकास कार्यों की जाँच की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जाँच की गयी है,स्टीमेट एम्बी अन्य दस्ताबेज से मिलान किया जायेगा। इस मौके पर शिकायतकर्ता रमेश कुमार अहेता, ग्राम पंचायत अधिकारी सचिन कुमार निषाद ,प्रधान हरिकृष्ण दिवाकर सहित तकनीकी सहायक राघवेंद्र सिंह चौहान अन्य लोग मौजूद रहे।

रविकांत द्विवेदी, जालौन यूपी