• Fri. Oct 18th, 2024

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

छात्रा की आत्महत्या प्रकरण में दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों पर हो एफआईआर दर्ज: अंचल अडजरिया

ByNeeraj sahu

Jun 26, 2024

छात्रा की आत्महत्या प्रकरण में दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों पर हो एफआईआर दर्ज: अंचल अडजरिया

झांसी : बीते दिनों पहले बुन्देलखण्ड यूनिवर्सिटी की छात्रा द्वारा आत्महत्या कर लेने के प्रकरण में सम्बन्धित अधिकारियों के विरूद्ध निष्पक्ष जांच करते हुए कठोर कार्यवाही की मांग को लेकर राष्ट्रभक्त संगठन एवं बुंदेलखंड समृद्धि विकास परिषद के संयुक्त तत्वाधान में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया।
राष्ट्रभक्त संगठन एवं बुंदेलखंड समृद्धि विकास परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अडजरिया के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से भेंट कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा, जिसमें समाज कल्याण विभाग व बैंक के कर्मचारियों द्वारा की गई लापरवाही से छात्रवृत्ति नहीं मिलने के कारण परेशान होकर बुन्देलखण्ड यूनिवर्सिटी की छात्रा संजना कुशवाहा द्वारा आत्महत्या कर लेने पर सम्बन्धित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्रवाई करने की मांग की गई। ज्ञापन में बताया गया कि समाज कल्याण विभाग झांसी के द्वारा हर कार्य को लटकाकर रखा जाता है व जब तक इन लोगों को रूपया प्राप्त न हो तब तक न तो किसी की छात्रवृत्ति देते है, न विधवा पेंशन, बुजुर्ग पेंशन और न ही एस0सी0, एस0टी0 वर्ग द्वारा लिखाये गये मुकदमां का रूपया रिलीज करते है। ऐसे अनेकों मामले हो चुके है। अभी हाल ही में बड़ागांव क्षेत्र में रहने वाली होनहार छात्रा संजना कुशवाहा जो बुन्देलखण्ड यूनिवर्सिटी की होनहार छात्रा थी, उसकी छात्रवृत्ति न मिलने के कारण छात्रा को लगा कि वह आगे की पढ़ाई नही कर पायेगी। बार-बार समाज कल्याण विभाग एवं बैंक के चक्कर लगाने के बाद भी छात्रवृत्ति नही दी गई, बहानेवाजी की जाती रही। छात्रा व उसकी मां ने जब कहा कि छात्रवृत्ति नही मिलेगी तो वह पढ़ नही पायेगी और मैं अपनी जान दे दूंगी। इस पर समाज कल्याण विभाग ने कहा कि न जाने कितने लोग मरने की धमकी देते रहते है लेकिन मरता कोई नही है, जाओ जाकर मर जाओ। इन लोगों के द्वारा छात्रा को आत्महत्या के लिए उकसाया गया है। ज्ञापन में सम्बन्धित अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त से सख्त विभागीय कार्यवाही करते हुये दोषियों के खिलाफ एफ0आई0आर0 दर्ज कर जेल भेजने की मांग की गई। इस दौरान इंद्र कुमार पांडे, अर्पित शर्मा, दीपक वर्मा, राहुल नेवारिया, भूपेंद्र, अभिषेक, शिवम, अर्जुन, गोलू, सोनू, कुणाल खटीक, शिबू, सत्येंद्र, प्रिंस बाल्मिकी, अतुल, सुमित कनौजिया, प्रिंस, सागर, मनप्रीत, राहुल, धर्मेंद्र, शिवम, नितिन बाल्मिकी, मोनू डीजे, राज खटीक, आशीष वर्मा आदि उपस्थित रहे।