• Fri. Oct 18th, 2024

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत मंडल के स्टेशनों का सुरक्षा एवं आधुनिकता की दृष्टि से हो रहा उच्चीकरण

ByNeeraj sahu

Jun 26, 2024

मण्डल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा के कुशल मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ मंडल टेलिकॉम एंड सिग्नल इंजिनीयर श्री नरेन्द्र सिंह के नेत्तृत्व में मंडल के स्टेशनों का तकनीकी उच्चीकरण किया जा रहा है | इसी क्रम में मंडल के चित्रकूट धाम कर्वी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को गाड़ियों के आवागमन सम्बंधित नवीनतम सूचनाएं सहजता से उपलब्ध कराने तथा प्लेटफोर्म बदलने में सुविधा आदि हेतु एकीकृत यात्री सूचना प्रणाली (IPIS) का संस्थापन किया गया है | इस प्रणाली के अंतर्गत चित्रकूट स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 1, 2, 3 तथा सर्कुलेटिंग क्षेत्र पर कोच गाइडेंस डिस्प्ले बोर्ड (CGDB), ट्रेन इंडिकेशन बोर्ड(TIB), IVD, OVD, मल्टी लाइन डिस्प्ले बोर्ड (MLDB) संस्थापित किये गए हैं | ज्ञात हो की चित्रकूट मंडल के स्टेशनों में धार्मिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण स्टेशन है, जिसमें यात्रियों का जमावड़ा अक्सर बना रहता है, ऐसी परिस्थिति में आधुनिक देखरेख व कड़ी सुरक्षा हेतु यह प्रणाली (IPIS) तथा CCTV कैमरा का संस्थापन एक अहम् कदम है जो की यात्री सुविधा के उन्नयन में अहम् भूमिका निभाता है | उक्त सुविधाओं के निर्बाध संचालन हेतु 5 KVA क्षमता का पॉवर बैकअप सप्लाई भी संस्थापित कर दिया गया है |

यात्री सुविधा में बढ़ोतरी के क्रम में ललितपुर स्टेशन पर सुरक्षा की दृष्टि से बेहतर मॉनिटरिंग हेतु प्लेटफोर्म क्रमांक 1 एवं 2 पर संस्थापित एस्केलेटर पर CCTV कैमरा संस्थापित किये गए हैं तथा वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन पर कानपुर छोर पर वाशिंग पिट लाइन तथा सलून साइडिंग में खड़ी गाड़ियों की कड़ी सुरक्षा हेतु 21 CCTV कैमरों की मदद से रेल सुरक्षा बल द्वारा मोनिटरिंग की जा रही है |

झाँसी मंडल में वीडियो वैन द्वारा जागरूकता अभियान
झाँसी–उरई रेलखंड के मध्य समपार फाटक से संबंधित संरक्षा विषयों पर लोगों को किया गया जागरूक
आज दिनांक 25.06.2022 को झांसी मंडल में संरक्षा जागरूकता मोबाइल वीडियो वैन द्वारा झाँसी–उरई रेलखंड खंड के समपार फाटक सहित ग्रामीण क्षेत्र में जन जागरूकता फैलाई गयी ।इस अभियान के दौरान रेल-सड़क उपयोगकर्ताओं को रेल यात्रा से सम्बंधित सावधानियों के बारे में आडियो विजुअल सिस्टम के द्वारा जागरूक किया गया | विडियो वैन के माध्यम से झाँसी – उरई के मध्य समपार फाटक संख्या 135/टी , 150/टी बराटा गाँव , गुलारा गाँव, मोठ गाँव, ऐट गाँव तथा वीरांगना लक्ष्मी बाई झाँसी स्टेशन पर मोबाइल विडियो वैन द्वारा आम जनता को जागरूक किता गया | इस दौरान संरक्षा सलाहकार द्वारा आम जनमानस के बीच पैम्फलेट पोस्टर और स्टीकर वितरित किये जा रहे है जिसमें रेल संरक्षा सम्बंधित विषय पर विस्तार पूर्वक समझाया गया है | इस दौरान झाँसी मंडल के संरक्षा सलाहकार/ लोको श्री के. के. द्विवेदी द्वारा उपरोक्त जागरूकता अभियान में अहम् भूमिका निभाई गयी |
यह संरक्षा जागरूकता वैन अपने 45 दिनों के अभियान के दौरान, सड़क उपयोगकर्ताओं को समपार सम्बन्धी सुरक्षा सावधानियों के बारे में शिक्षित करने के लिए उत्तर मध्य रेलवे के 3 मंडलों(झाँसी ,प्रयागराज ,आगरा ) में विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों को कवर कर रही है । टीवी और ऑडियो विजुअल सिस्टम वाली यह मोबाइल वैन स्कूलों, लेवल क्रॉसिंगों , गांवों, पंचायतों, तहसीलों, आसपास के बाजारों आदि को कवर कर रही है । वैन में जागरूकता प्रसारण के लिए कई लघु फिल्में बनाई गई हैं जिनमें ‘लेवल क्रॉसिंगों को सावधानी से कैसे पास करें’ ‘ट्रैक पर मवेशियों को ना ले जाने’, ‘ट्रेन की छत और फुट बोर्ड पर यात्रा ना करें’, ‘यात्रा के दौरान कभी भी अजनबी से खाने-पीने की चीजें स्वीकार नहीं करना’, ‘ट्रेन में ज्वलनशील सामग्री नहीं ले जाना’ आदि जैसे विषयों को शामिल किया गया है।

डीजल ट्रेनिग सेंटर/झाँसी में सेफ्टी सेमिनार का आयोजन
दिनांक 25.06.2024 को मंडल रेल प्रबंधक/झाँसी श्री दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन एवं सहायक मंडल मेकेनिकल अभियंता / ओ & ऍफ़ श्री सुनील कुमार शर्मा की उपस्थिति में डीजल ट्रेनिग सेंटर/झाँसी में सेफ्टी सेमिनार का आयोजन किया गया l जिसमें ट्रेन सञ्चालन से सम्बंधित संरक्षा बिंदुओं पर उपस्थित प्रशिक्षुओं को विस्तार से समझाया गया l

संरक्षा सेमिनार के दौरान संरक्षा सलाहकार द्वारा ट्रेन के सञ्चालन में स्वचालित सिग्नलिंग प्रणाली एवं असामान्य स्थिति में किस प्रकार अपने आप को संतुलित रखते हुए अपने कार्य का निर्वहन करना है उसके बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी | सेमिनार में आग लगने पर त्वरित कार्रवाई,लोड स्टैबलिंग की सावधानियां, एक पीला सिग्नल मिलने के बाद की जाने वाली सावधानियां, लाल सिग्नल का कॉल आउट बार-बार करना रेड नोटिस 10 से 14 के संबंध में जानकारी दी गई, साथ ही कर्मचारियों के शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रहने के संबंध में भी चर्चा की गई I
इस संरक्षा सेमिनार में 50 से अधिक लोग सम्मिलित हुए जिसमे मुख्य क्रू नियंत्रक, मुख्य लोको निरीक्षक, लोको पायलट एवं सहायक लोको पायलट उपस्थित रहे I