• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस २०२४,10वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस….

ByNeeraj sahu

Jun 26, 2024

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस २०२४,10वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
झाँसी, केंद्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान, झाँसी द्वारा ‘’10वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024’’ के उपलक्ष्य में ‘स्वयं एवं समाज के लिए योग’ थीम पर दिनांक 21 जून 2024 को संस्थान परिसर में सामूहिक योगाभ्यास सत्र का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। प्रभारी सहायक निदेशक डॉ. सी. वी. नरसिम्हाजी ने सभी को संबोधित करते हुए शरीर को निरोगी रखने में योग की भूमिका बताई। योग प्रशिक्षक श्री कमलकान्त गुप्ता द्वारा सभी को प्रार्थना (मंगलाचरण), शिथिलीकरण अभ्यास, सूर्य नमस्कार, योगासन, कपालभाती, कुण्डलिनी, प्राणायाम एवं योगनिद्रा का अभ्यास कराया गया । कार्यक्रम में सभी आयु वर्ग के लगभग 100 प्रतिभागियों ने पूरे मनोयोग से भाग लिया। सामूहिक योगाभ्यास के दौरान नीमा के सभी सदस्यगण का आयोजन में सहयोग मिला ।
समापन सत्र में संस्थान प्रभारी ने प्रो. रबिनारायण आचार्य महानिदेशक, सी.सी.आर.ए.एस, आयुष मंत्रालय और NIMA के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अतुल प्रताप सिंह. संयोजक डॉ. कुबेर नाथ मिश्रा, योगाचार्य श्री कमलकान्त गुप्ता एवं सभी सदस्यगण को धन्यवाद देते हुए उपस्थित सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण का धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का समन्वय डॉ. वैभव चरडे एवं डॉ. दीपा शर्मा द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में संस्थान के सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया ।

Jhansidarshan.in