आज एनसीआरईएस के विशाल काफिले को मिला समस्त रेलवे स्टाफ का समर्थन ईसीसी चुनाव को विजय होने का मिला आशीर्वाद
झांसी _ 26 जून को होने वाले ईसीसी सोसायटी चुनाव के लिए ,
आज शुक्ल सदन एनसीआरईएस के मण्डल कार्यालय से होकर आज का विशाल काफिला हमारे लोकप्रिय मण्डल अध्यक्ष रामकुमार सिंह एवं युवा क्रांति कारी नेता भानु प्रताप सिंह चंदेल के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन रनिंग लॉवी से होकर ,चित्रा चौराहा रेलवे कॉलोनी से होते हुए नगरा एसी शेड,,वर्क शॉप, ऐसी शेड,डीजल शेड, रेलवे हॉस्पिटल,एवं डीआरएम ऑफिस में आज की इस रैली का डीआरएम ऑफिस के सामने कल जो ट्रेकमैन साथी नंदकिशोर पुत्र श्री ग्यासोबाई यूनिट no 24 on-duty कीमैन का कार्य करते हुऐ शहीद हो गया था इसीलिए आज उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मोन रखा गया उसके बाद रैली का समापन हुआ !
आज की रैली में मुख्य रूप से झांसी मण्डल के समस्त पदाधिकारी एवं सभी शाखाओं के शाखा सचिव अध्यक्ष एवं शाखा की समस्त कार्यकारणी के पदाधिकारी एवं समस्या एनसीआरईएस के लोकप्रिय कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे !
अंत में सभी का आभार प्रकट विवेक चड्डा ने किया !
आज एनसीआरईएस के विशाल काफिले को मिला समस्त रेलवे स्टाफ का समर्थन ईसीसी चुनाव को विजय होने का मिला आशीर्वाद
