• Fri. Oct 18th, 2024

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ की निकली भव्य कलश यात्रा=-=रविकांत द्विवेदी, जालौन यूपी

ByNeeraj sahu

May 30, 2024

श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ की निकली भव्य कलश यात्रा

कोंच नगर के मोहल्ला प्रताप नगर के आनंदी माता मंदिर से गुरुवार को श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा के दौरान पुरुष व महिलाएं शामिल हुए। कलश यात्रा के दौरान भगवान के जयकारे से पूरा इलाका भक्तिमय हो उठा। कलश यात्रा आनंदी माता मंदिर से प्रारम्भ हुई जो पुरानी स्टेट बैंक, नई स्टेट बैंक, लवली चौराहा होते हुए सेठ बृन्दावन स्कूल पहुंचने के बाद सात दिनों तक चलने वाले महायज्ञ की शुरुआत हुई।
गुरुवार को मोहल्ला प्रताप नगर के आनंदी माता मंदिर से गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा की शुरुआत हुई। कलश यात्रा में शामिल महिला व पुरुषों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश में जल भरने का कार्य किया गया। जल भरने के बाद कलश यात्रा प्रारम्भ हुई। कलश यात्रा में कथा पारीक्षित श्रीमती माधुरी स्वर्गीय अशोक रावत, बिप्पी रावत अपने सिर पर श्रीमद्भागवत को धारण कर चल रहे थे।कलश यात्रा नगर के अमरचंद्र कालेज, नई स्टेट बैंक, लवली चौराहा होते हुए सेठ बृन्दावन स्कूल पहुंची। जहां कथा व्यास श्री श्री 1008 अनन्त श्री विभूषित श्री जगन्नाथ पीठाधीश्वर महंत राघवदास जी महाराज की देखरेख में विधिवत मंत्रोच्चार के बीच चलने वाले सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ की शुरुआत की गई। श्री मद्भागवत कथा आयोजक अमित रावत ने बताया कि सात दिनों तक चलने वाले भागवत ज्ञान महायज्ञ में प्रतिदिन कथा का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर अर्चना, राहुल देव मिश्रा ,अमित रावत एडवोकेट पूर्व सभासद नगर पालिका परिषद कोच, जयप्रकाश रावत,देवीदयाल रावत, अभिषेक रावत बी फार्मा, अरविंद कुलदीप ,प्रदीप ,अनूप , डॉ दिलीप, मीरा चंदेरिया ,प्रधव मिश्रा, मृदुल दांतरे ,राहुल, ग्रंथ मिश्रा ,वैष्णवी, वंदन ,रक्षा ,पार्थ, गौरांग, नव्या, पारस, चंद्रभान रावत ,अरुण रावत, संजय रावत सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

रविकांत द्विवेदी, जालौन यूपी

https://www.youtube.com/channel/UCTKzlYoPHPBKf7z8M494YNw