• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

दरिद्र नारायण सेवा आश्रम पर आयुष आपके द्वार शिविर का हुआ आयोजन,रविकांत द्विवेदी, जालौन यूपी

ByNeeraj sahu

May 30, 2024

दरिद्र नारायण सेवा आश्रम पर आयुष आपके द्वार शिविर का हुआ आयोजन,रविकांत द्विवेदी, जालौन यूपी

कोंच(जालौन) निदेशक आयुर्वेद सेवाएं लखनऊ एवं जिलाधिकारी जालौन राजेश कुमार पांडे के निर्देशन में एवं डॉक्टर सत्येंद्र पटेल क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी जनपद जालौन के मार्गदर्शन में दिनांक 30 मई 2024 दिन गुरुवार को मुहल्ला गोखले नगर स्थित दरिद्र नारायण सेवा आश्रम में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय अंडा की प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ अभिलाषा सिंह के द्वारा आयुष आपके द्वार योजना के अंतर्गत निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ भगवान धन्वंतरि के चित्र पर माल्यार्पण कर शिविर का शुभारंभ किया गया। जिसमें डॉ अभिलाषा सिंह प्रभारी चिकित्सा अधिकारी (राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय अंडा) द्वारा रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं निशुल्क औषधियों का वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी ने शिविर में आये हुए लोगों को ग्रीष्मकालीन ऋतु में बिशेष खान पान एवं लू से बचने के उपाय के बारे में जागरूक किया गया। शिविर में बिशेष सहयोगी के रूप में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अखलेश कुमार ,मोहित पटेल, शिवा कुशवाहा ,राजीब अग्रवाल सेवा समिति के सदस्यों ने पूर्ण सहयोग किया।

रविकांत द्विवेदी, जालौन यूपी

https://www.youtube.com/channel/UCTKzlYoPHPBKf7z8M494YNw

Jhansidarshan.in