कोटेदार की दबंगई राशन लेने आये व्यक्ति को जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया
झांसी। बिजौली निवासी युवक ने बिजौली चौकी में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि आज राशन लेने के लिए गया राशन की दूकान पर गया था जिसपर राशन विक्रेता हरगोविंद पाठक अभद्र व्यवहार करने लगा मना करने पर जातिसूचक शब्दों का उपयोग करके अपमानित किया साथ ही मारपीट का भी आरोप लगाया है। बिजौली पुलिस की दी ऐप्लिकेशन में पुलिस प्रशासन से कार्यवाही की मांग की है। झांसी प्रेमनगर थाना क्षेत्र बिजौली में राशन की दूकान संचालक का यह कोई पहला मामला नहीं है। अभद्र व्यवहार करने में एवं दबंगई दिखाने के साथ साथ घटतौली के कई मामले सामने आए हैं लेकिन जिलाधिकारी कार्यालय तक दर्जनों महिलाओं द्वारा शिकायतें करने बाबजूद आज तक राशन विक्रेता पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। बताते हैं कि राशन विक्रेता अपने आप राजनीतिक दलों के रिस्तेदारो का हवाला देकर साथ ही अपने आप बकील बता कर प्रशासनिक कार्यालयों में दबाव बना लेता है जिससे राशन विक्रेता कार्यवाही से बच जाता है। राशन विक्रेता अभद्र व्यवहार के साथ साथ दबंगई दिखाने के लिए लोगों दबाव में रखने के लिए न्यायालय के माध्यम से 156/3 की झूठी कार्यवाही करता रहता है जिसके शिकार लगभग आधा दर्जन लोग हो चुके हैं।