• Sun. Sep 8th, 2024

*बालू घाट संचालक व उनके गुर्गाे द्वारा की गई पत्रकारों के साथ मारपीट।।*

ByNeeraj sahu

May 22, 2024

*बालू घाट संचालक व उनके गुर्गाे द्वारा की गई पत्रकारों के साथ मारपीट।।*

झांसी।। मामला झांसी जिले के थाना एरच अंतर्गत डेरा घाट का है जहां बालू घाट संचालक व उनके गुर्गाे द्वारा पत्रकारों के साथ अभद्रता एवं मारपीट की गई जिसमें एक पत्रकार साथी के हाथ में तीन फैक्चर आए हैं दो पत्रकार साथी बहुत बुरी तरीके से चोटिल है बालू घाट संचालक को एक क्षेत्रीय सत्ताधारी नेता का संरक्षण प्राप्त है जिससे बालू घाट संचालक व उसके गुर्गाे की दबंगई पूरे क्षेत्र में चल रही है। ढेरा घाट पर जहां सत्ता धारी नेता की सरपस्ती में अबैध वालू का खनन चल रहा है जहां पर वेतवा नदी का सीना चीर कर लिप्टर मशीन से बालू निकाली जा रही थी, जब पत्रकारों को सूचना मिली कि घाट पर कोई लिप्टर मशीन से गिर गया है तो कवरेज करने गये तीन पत्रकार राजेंद्र बुन्देला. कृष्ण चन्द्र पाठक. कृष्ण कुमार सोनी जैसे ही घाट पर पहुंचे वहां मौजूद घाट संचालक के गुन्डों ने उन्हें घेर लिया और लाठी डन्डों एवं हथियारों से जान लेवा हमला कर दिया जिससे हमारे पत्रकार साथी गंभीर रूप से घायल हो गए और बुलेरो गाडी नं0 UP 93 AB 7176 क्षतिग्रस्त कर दी है। पीड़ित पत्रकारों ने उक्त घटना की सूचना थाना एरच में करीब 20 अज्ञात लोगों एवं 4 के विरुद्ध नाम दर्ज रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकद्दमा पंजीकृत कर घायलों को मेडिकल कॉलेज झॉसी रिफर कर दिया है।।

रिपोर्ट, ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार

You missed