• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*विशाल भंडारे के साथ नो कुण्डीय विष्णु महा यज्ञ हुआ सम्पन्न*

ByNeeraj sahu

May 21, 2024

विशाल भंडारे के साथ नो कुण्डीय विष्णु महा यज्ञ हुआ सम्पन्न

 

झाँसी के कस्बा पूँछ के समीपस्थ ग्राम मबूसा में हो रहे नो कुण्डीय विष्णु महायज्ञ विशाल भण्डारे के साथ सम्पन्न हो गया है जिसके अंतिम दिवस रामलीला के मंचन में असत्य पर सत्य की जीत हासिल करते हुए भगवान श्री राम के द्वारा रावण का बध किया गया वही आयोजन समिति के द्वारा क्षेत्र के करीब दस गांव सहित साधु संतों एवं कन्याओं को भण्डारे का प्रसाद ग्रहण करवाया बताते चले कि ग्राम मबूसा में विगत सोलह वर्षो से उक्त यज्ञ को आयोजित किया जाता रहा है ग्राम में हो रहे धार्मिक आयोजन में क्षेत्रीय लोगो ने बढ़ चढ़ कर भागीदारी की सुबह के यज्ञ के बाद श्री मद्भागवत कथा के वाद रात्रि के समय रामलीला का आयोजन सम्पन्न हुआ बही समिति ने बताया कि यदि लोगो का सहयोग प्राप्त हुआ तो आगे भी खेरा पति सरकार पर विशाल यज्ञ का आयोजन होता रहेगा। इस दौरान मुख्य रूप से नृपत सिंह, कमल सिंह, लालजीवन, पृथ्वी सिंह , मुकेश कुमार , करी मात, माखन लाल आदि मौजूद रहे। 

रिपोर्ट दयाशंकर साहू पूंछ 

Jhansidarshan.in