विशाल भंडारे के साथ नो कुण्डीय विष्णु महा यज्ञ हुआ सम्पन्न
झाँसी के कस्बा पूँछ के समीपस्थ ग्राम मबूसा में हो रहे नो कुण्डीय विष्णु महायज्ञ विशाल भण्डारे के साथ सम्पन्न हो गया है जिसके अंतिम दिवस रामलीला के मंचन में असत्य पर सत्य की जीत हासिल करते हुए भगवान श्री राम के द्वारा रावण का बध किया गया वही आयोजन समिति के द्वारा क्षेत्र के करीब दस गांव सहित साधु संतों एवं कन्याओं को भण्डारे का प्रसाद ग्रहण करवाया बताते चले कि ग्राम मबूसा में विगत सोलह वर्षो से उक्त यज्ञ को आयोजित किया जाता रहा है ग्राम में हो रहे धार्मिक आयोजन में क्षेत्रीय लोगो ने बढ़ चढ़ कर भागीदारी की सुबह के यज्ञ के बाद श्री मद्भागवत कथा के वाद रात्रि के समय रामलीला का आयोजन सम्पन्न हुआ बही समिति ने बताया कि यदि लोगो का सहयोग प्राप्त हुआ तो आगे भी खेरा पति सरकार पर विशाल यज्ञ का आयोजन होता रहेगा। इस दौरान मुख्य रूप से नृपत सिंह, कमल सिंह, लालजीवन, पृथ्वी सिंह , मुकेश कुमार , करी मात, माखन लाल आदि मौजूद रहे।