• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

भोजला मंडी से जनपद की चारों विधानसभाओं के लिए पोलिंग पार्टी की हुई रवानगी

ByNeeraj sahu

May 19, 2024

लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पोलिंग पार्टियों को भोजला मंडी से रवाना करते हुए दी शुभकामनाएं

** भोजला मंडी से जनपद की चारों विधानसभाओं के लिए पोलिंग पार्टी की हुई रवानगी

** मतदेय स्थलों पर सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद, 21 लाख से अधिक मतदाता करेंगें अपने मताधिकार का प्रयोग

** जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं की सुविधा के लिए बूथ पर की गई धूप बचने के लिए शेड की व्यवस्था

** प्रत्येक सेंटर पर लगाए गए लेखपाल,अमीन और सचिव जो आवश्यक व्यवस्थाओं को करेंगे सुनिश्चित:-जिला निर्वाचन अधिकारी

** पोलिंग पार्टियां अपने निर्वाचन बैग का निरीक्षण करते हुए दी जाने वाली सामग्री का सूची से मिलान अवश्य करें

** पेयजल की समस्या से ग्रस्त सेंटरों पर ग्राम पंचायत/नगर पालिका से लगाए गए टैंकर

जनपद झांसी में लोकसभा सामान्य निर्वाचन–2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अविनाश कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने भोजला मंडी से पोलिंग पार्टियों के पोलिंग बूथ पर रवाना करते हुए सकुशल, निष्पक्ष और पारदर्शी निर्वाचन संपन्न कराए जाने की शुभकामनाएं दी।
जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी ने 222- बबीना, 223- झांसी नगर, 224 -मऊरानीपुर एवं 225- गरौठा की पोलिंग पार्टियों को भोजला मण्डी से लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में मतदान हेतु रवाना किया साथ ही सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों को भी पोलिंग पार्टियों के साथ रवाना किया।
मौके पर उन्होंने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टियों से कहा है कि 20 मई 2024 को मतदान के दिवस मतदान केंद्र ध्रूमपान रहित क्षेत्र घोषित किया गया है। अतः इसे अवश्य सुनिश्चित कर लिया जाए कि बूथ के आसपास धूम्रपान ना हो।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने पोलिंग पर्सन को निर्देश देते हुए कहा कि अपने पोलिंग बूथ पर पहुंचते ही एक बार भ्रमण करना अवश्य सुनिश्चित कर लें और यदि बूथ के आसपास कहीं पर राजनीतिक दल एवं प्रत्याशियों के पोस्टर/बैनर आदि लगे हो तो उन्हें तत्काल हटाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। किसी भी तरह से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन ना हो। उन्होंने पोलिंग पर्सन को सुझाव दिया कि आप क्षेत्र में भ्रमण करते हुए लोगों को शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु बूथ पर आमंत्रित अवश्य करें, उन्हें विश्वास दिलाएं कि निडर और बेखौफ होकर आप अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।
उन्होंने पोलिंग पर्सन को सुझाव दिया कि दिए जा रहे निर्वाचन बैग के सामान को अवश्य देख लें और दी गई सूची से उसका मिलान कर लें।उन्होंने बताया कि पोलिंग बूथ पर लेख पाल ग्राम विकासतारी सहित अन्य को तैनात किया गया है जो पेयजल तथा छांव वह साफ सफाई की भी उपलब्धता सुनिश्चित कराएगें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि पोलिंग पार्टियां अपने बूथ पर सकुशल पहुंचते ही अपने पहुंचने की जानकारी तत्काल अपने आरओ अथवा कंट्रोल रूम में देना सुनिश्चित करें।
इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस, प्रभारी कार्मिक/ सीडीओ जुनैद अहमद, एडीएम प्रशासन ए के सिंह, एडीएम नमामि गंगे एकेसिंह, एडीएम न्याय श्यामलता आनंद, एसपी देहात गोपीनाथ सोनी,एसपी नगर ज्ञानेंद्र कुमार सिंह,नगर मजिस्ट्रेट विधेश कुमार सहित एआरटीओ, सचिव मंडी अन्य प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

Jhansidarshan.in