यात्री का छूटा सामान, स्टेशन मास्टर की पहल पर सुरक्षित वापस मिला
बैग में मार्कशीट सहित बेहद आवश्यक दस्तावेज़ सुरक्षित वापस मिले
आज दिनांक 19.05.2024 को मंडल के बांदा स्टेशन पर स्टेशन मास्टर की कर्तव्यनिष्ठा व सेवा समर्पण भाव के चलते एक परेशान यात्री जिसकी ट्रेन व सामान दोनों छूट गए थे, उनको वापस मिला | रात्रि पाली में 3:20 बजे ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर श्री कृष्ण कुशवाहा तैनात थे, उनके पास एक आनंद नाम का यात्री बदहवास हालत में पहुंचा, जो बहुत रो रहा था, जो की अहमदाबाद से दानापुर, सामान्य श्रेणी में यात्रा कर रहा था | यह यात्री बांदा स्टेशन पर पानी पीने के लिए उतरा और गाड़ी स्टार्ट हो गई, इससे पहले की आनंद गाडी तक पहुचता, गाडी ने काफी स्पीड पकड़ ली थी | श्री आनंद के साथ कोई सहयात्री नहीं था, जिसके चलते उसका सारा सामान जनरल डिब्बे में छूट गया, उनके लगेज में अन्य आवश्यक वस्तुओं के साथ-साथ मार्कशीट व अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज थे | सूचना प्राप्त होते ही स्टेशन मास्टर, बाँदा श्री कृष्ण कुशवाहा ने तुरंत फोन कर चित्रकूट में कार्यरत स्टेशन मास्टर को अवगत कराया लेकिन वहां पर सामान की बरामदी नहीं हो सकी, तदुपरांत उन्होंने मानिकपुर में कार्यरत स्टेशन मास्टर को सूचना दी, जिनके द्वारा कोच में दोनों बैग, उसके सारे सामान एवं मार्कशीटों सहित सही सलामत मिल गये | इतनी भीड़ भाद की स्थिति में जनरल कोच से बैग वापस मिलने की आशा खो चुके यात्री को जब बैग सुरक्षित मिलने की सूचना प्राप्त हुई, तो उसकी ख़ुशी का ठिकाना ना रहा, यात्री द्वारा तहे दिल से रेल प्रशासन तथा 24 घंटे सेवा में तैनात रेल कर्मियों की अत्यधिक प्रशंसा की और भविष्य में ऐसी गलती ना दोहराने का संकल्प लिया |
बेतवा नर्सरी स्कूल में 3 वर्ष से 8 वर्ष तक के बच्चों के लिये आयोजित किये गये समर कैम्प के समापन पर महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती स्वेता सिन्हा द्वारा बच्चों प्रशस्ति पत्र तथा गिफ्ट दिये गये। कैम्प में बच्चों को आर्ट एण्ड क्राफ्ट, क्ले वर्क, फन गेम, नॉन फायर कुकिंग व सैल्प डिफेंस का प्रशिक्षण दिया गया। समर कैम्प के सफल आयोजन के लिये अध्यक्षा महोदया द्वारा प्रशिक्षकों, स्कूल टीचरों तथा प्रधानाचार्या श्रीमती बबीता दत्ता को बधाई दी। इस दौरान संगठन की सचिव श्रीमती मोनिका गोयल, कोषाध्यक्षा श्रीमती मनुश्री सैनी, संगीता नामा तथा स्कूल इंचार्ज श्रीमती प्रियंका गुप्ता मौजुद रहीं।
• गाडी संख्या 12919 डॉ अम्बेडकरनगर-श्रीवैश्नोदेवी धाम कटरा एक्सप्रेस (यात्रा आरम्भ तिथि-19/20/21.05.24) का सञ्चालन अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर जाखल –धुरी-लुधियाना होकर किया जायेगा |
• गाडी संख्या 12920 श्रीवैश्नोदेवी धाम कटरा -डॉ अम्बेडकरनगर एक्सप्रेस (यात्रा आरम्भ तिथि-20/21/22.05.24) का सञ्चालन अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर लुधियाना –धुरी- जाखल होकर किया जायेगा |
• गाडी संख्या 19325 इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस (यात्रा आरम्भ तिथि-20.05.24) का सञ्चालन अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर अम्बाला-चंडीगढ़-सनेह्वाल होकर किया जायेगा |