• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*नो कुण्डीय विष्णु महायज्ञ के सातवें दिन हुई पूर्ण आहुति सातवे दिन कथा वाचक ने बताया मित्रता का भाव*

ByNeeraj sahu

May 20, 2024

नो कुण्डीय विष्णु महायज्ञ के सातवें दिन हुई पूर्ण आहुति सातवे दिन कथा वाचक ने बताया मित्रता का भाव

पूँछ झाँसी कस्बा क्षेत्र के ग्राम मबूसा में चल रहे नो कुण्डीय विष्णु माह यज्ञ के आज सातवे दिन महा यज्ञ की आज पूर्णाहुति हुई यगाचार्य रामकृष्ण मिश्र शास्त्री ओरछा धाम के द्वारा वेद मंत्रों के उच्चारण के साथ अग्नि देव को मुख्य यजमान शकुन्तला हुकुम सिंह आदि यजमानों के द्वारा पूर्णाहूति प्रदान कराई गई भगवान नारायण विष्णु को समर्पित यज्ञ जो कि पिछले सोलह वर्षो से निरंतर ग्राम में प्रतिवर्ष आयोजित होता है यज्ञ के साथ ही संध्या के समय श्री मद भागवत कथा में कथा व्यास संतोष दुवे के द्वारा सप्तम दिवस की कथा में पारीक्षत बेनी बाई कोमल सिंह सहित भक्तों को सुदामा व भगवान कृष्ण की मित्रता के वर्णन को करते हुए वताया की सच्चा मित्र का हृदय सदैव अपने मित्र के लिए अति कोमल होता है बचपन का मित्र अगर राह चलता भी मिल जाये तो दूसरा मित्र प्रेम से भाव विभोर हो जाता है यहाँ जब सुदामा अपने बचपन के सखा भगवान कृष्ण से द्वारिका मिलने पहुंचे तो पहरेदारो ने उन्हें अंदर नही जाने दिया बार बार निवेदन करने पर जब एक सिपाही भगवान को सूचना देने के लिए जाता है तब उनके नाम का सिर्फ पहला अक्षर सु ही बता पाता है तभी भगवान कृष्ण सिंघाशन को छोड़कर नंगे पांव मित्र से मिलने के लिए दौड़े चले जाते है यज्ञ प्रांगड़ में रात्रि के समय भगवान श्री राम की रामलीला का भव्य आयोजन मंझे हुए कलाकारों के द्वारा किया जाता है जिसमे आज रावण बध का मंचन किया जाएगा बताते चले कि यज्ञ वेदी के लिए ग्राम के मंसाराम राजपूत भूमि दान दी थी इस दौरान मुख्य रूप से निर्पत सिंह, कमल सिंह, लालजीवन, पृथ्वी सिंह , मुकेश कुमार , करी मात, माखन लाल आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट, दयाशंकर साहू पूंछ 

Jhansidarshan.in