के अवसर पर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को संग्रहालय की जीवन पर महत्ता, संग्रहालय के प्रकार एवं संग्रहालय की उपयोगिता आदि के बारे में अवगत कराया गया तथा रानी लक्ष्मीबाई महल में संग्रहित मूर्तियों का अवलोकन कराया गया और उनकी पुरातात्विक महत्व के बारे में भी बताया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अनु मिश्रा अध्यक्षा, महात्मा हंसराज मॉडर्न स्कूल की सादर उपस्थिति रही एवं विद्यालय से छात्र-छात्राओं ने उत्सुकता के साथ कार्यक्रम प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ इजहार आलम हाशमी, अधीक्षण पुरातत्वविद् ने अपने संबोधन में पुरातत्त्व एवम् संग्रहालय में संग्रहित विरासत एवम संस्कृति का मानव जीवन में महत्व एवं उपयोगिता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर कार्यालय के सभी सदस्यगण उपस्थित रहें।
——————–
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, झांसी मंडल, झांसी द्वारा केंद्रीय संरक्षित स्मारक रानी लक्ष्मीबाई महल में अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस…….