जिलाधिकारी जालौन राजेश कुमार पाण्डेय ने कोटरा थाना क्षेत्र में स्थित सला घाट पर पिकनिक मनाने तथा स्नान आदि के लिए जाने वाले लोगों का किया पूर्णतः प्रवेश निषेध।
उल्लंघन करने पर होगी दंडात्मक कार्रवाई : डीएम जालौन
क्षेत्र का होगा सीमांकन और लगेगी बेरीकेडिंग और आईपी कैमरे।
झांसी दर्शन ने सला घाट पर पिकनिक मनाने के दौरान 5 युवकों के नदी में डूबने की खबर को दिखाया था प्रमुखता से।