• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*रोड नही तो वोट नही के साथ ग्रामीणों ने किया लोकसभा चुनाव का बहिष्कार*

ByNeeraj sahu

May 17, 2024

*रोड नही तो वोट नही के साथ ग्रामीणों ने किया लोकसभा चुनाव का बहिष्कार*

खबर उत्तर प्रदेश के जनपद जालौन से है जहाँ तकरीबन आधा दर्जन गाँव के लोगों ने मिलकर रोड नहीं तो वोट नही के नारे के साथ किया बीबीलोकसभा चुनाव का बहिष्कार, जिसमे उन्होंने कहा की पिछले कई दिनों से लगातार सड़क को लेकर हम गाँव वाले मांग कर रहे थे लेकिन अब तक रोड नही बना है साथ ही कहा की अगर रोड नही बनयेगा तो हम लोग वोट का बहिष्कार करेगे।आपको बता दे कि उरई मुख्यालय से 12 किलो मीटर दूर स्थित नसीरपुर ,अटरिया ,साधरा आदि सहित आधा दर्जन गाँव वालों ने रोड जाम कर
गाँव के लोगों ने ” रोड नहीं तो वोट नही ” के नारे के साथ किया चुनाव का बहिष्कार। जिसमे उन्होंने कहा की पिछले कई दिनों से लगातार सड़क को लेकर हम गाँव वाले मांग कर रहे थे लेकिन अब तक रोड नही बना है साथ ही कहा की अगर रोड नही बनायेगा तो हम लोग वोट का बहिष्कार करेगे इस मौके पर अटारिया के भी ग्रामीण मौजूद रहे। मनोज कुमार वर्मा ग्राम प्रधान ,जालिम सिंह, बबलू सिंह,विकाश सिंह,ललोश ,ब्रजेश रामदास, कढोरे,आशिक सिंह ,मंगल सिंह, सुमित सिंह आदि काफी संख्या में। गावों के ग्रामीण मौजूद रहे।

रविकांत द्विवेदी, जालौन यूपी

Jhansidarshan.in