• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*सोलहवें विष्णु महायज्ञ एवं साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ के लिए निकाली गई भव्य कलश यात्रा*

ByNeeraj sahu

May 13, 2024

सोलहवें विष्णु महायज्ञ एवं साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ के लिए निकाली गई भव्य कलश यात्रा

 

पूँछ झाँसी कस्बा के समीपस्त ग्राम मबूसा में आज से होगा विष्णु महायज्ञ एवं साप्ताहिक यज्ञ का आयोजन बताते चले की ग्राम मबूसा में विगत 15 वर्षों से प्रतिवर्ष नो कुंडीय भगवान श्री विष्णु को समर्पित यज्ञ का आयोजन होता रहा है जिसके क्रम में आज आयोजन के पूर्व शोभायात्रा में केई सैकड़ा लोग कि सहभागिता के साथ गाजे बाजे के साथ  सिकन्दरा, पूँछ, सराय, सलेमापुर होकर करीब दस किलोमीटर की यात्रा कर वेतवा नदी पहुँची यात्रा का लोगो द्वारा जगह जगह स्वागत करते हुए शीतल पेय फल नाश्ता आदि का वितरण किया नदी से घटो में जल भरकर वापिस आयोजन स्थल खेरा पति सरकार श्री हनुमान जी मंदिर पर पहुँची जहाँ पर यात्रा का समापन हुआ जिसके बाद पंडाल में विराजमान कथा वाचक व्यास द्वारा श्री मद भागवत कथा के मंगल चरण सहित श्री मद भागवत कथा के महात्मन को समझाया वही आयोजक समिति ने बताया कि सात दिन सुबह यज्ञ शाम को भागवत कथा एवं रात्रि में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के चारित्र का सुन्दर प्रदर्शन रामलीला कलाकारों के द्वारा किया जाएगा इस दौरान मुख्य रूप से ग्राम सहित क्षेत्रीय सम्भ्रांत महिला पुरुष मौजूद रहे।

रिपोर्ट, दयाशंकर साहू पूंछ 

Jhansidarshan.in