• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*लोकसभा चुनाव मतदान में मतदाताओं को वोट डालने के लिए जागरुक करने के लिए पत्रकारों ने निकाली मतदाता जागरुकता रैली*

ByNeeraj sahu

May 13, 2024

*लोकसभा चुनाव मतदान में मतदाताओं को वोट डालने के लिए जागरुक करने के लिए पत्रकारों ने निकाली मतदाता जागरुकता रैली*

कोंच(जालौन): लोकसभा चुनाव मतदान में मतदाताओं को वोट डालने के लिए जागरुक करने के लिए पत्रकारों ने जागरुकता रैली निकाली।
डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब कोंच के तत्वावधान में निकाली गयी रैली को एसआरपी इंटर कॉलिज से अपर जिलाधिकारी संजय कुमार, एसडीएम सुशील कुमार सिंह एवं संगठन के जिलाध्यक्ष मनोज राजा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना की। अपर जिलाधिकारी, एसडीएम और संगठन के जिलाध्यक्ष की अगुवाई में प्रारंभ हुई रैली में शामिल बार संघ कोंच के अधिवक्ता, भाविप सदस्य, नीमा से जुड़े चिकित्सक और मीडियाकर्मियों सहित एसटीके, बालिका विद्या मंदिर, सरस्वती विद्या मंदिर, सूरज ज्ञान, रामस्वरूप रावत, एसआरपी इंटर कॉलिज के सैंकड़ों छात्र छात्राओं और एनसीसी कैडेट्स अपने हांथों में प्रेरक स्लोगन लिखे बैनर और तख्तियां लेकर नारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे। रैली मुख्य मार्ग से होकर सागर चौकी, नगर पालिका, सर्राफा बाजार, घंटाघर, लवली चौराहा, स्टेट बैंक, आर्यावर्त बैंक, बजरिया पावर हाउस से होकर सरोजिनी नायडू पार्क पहुंची। यहां पर एसडीएम ने उपस्थित सभी को मतदान दिवस के दिन शत प्रतिशत मतदान कर अपने दायित्व और कर्तव्य के निर्वहन की शपथ दिलाई। रैली में डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के जिला पदाधिकारी अलीम सिद्दीकी, ,नितिन यागिक, प्रदीप महतवानी, मिथलेश कुमार, कोंच इकाई में संरक्षक मंडल सदस्य पुरुषोत्तम दास रिछारिया, अंजनी श्रीवास्तव, मो. अफजाल खान, राजेंद्र यादव, हरिश्चन्द्र तिवारी, अशफाक खान, तहसील अध्यक्ष संजय सोनी, महामंत्री तरुण निरंजन, अतुल चतुर्वेदी, रविकांत द्विवेदी,हरिओम यागिक, मृदुल दांतरे, राहुल राठौर, दुर्गेश कुशवाहा, सौरभ मिश्रा, दिलीप पटेल, मो.आलम खान, पवन अग्रवाल, विवेक द्विवेदी, सुन्दरम सोनी, जयप्रकाश रावत, हरगोविंद खुराना सहित बार संघ कोंच अध्यक्ष राजेंद्र निरंजन, भारत विकास परिषद अध्यक्ष बब्बूराजा नरी, सचिव दिनेश सोनी, बीपीएम नरेंद्र द्विवेदी, मो.वसीम सिद्दीकी, ओपी अग्रवाल एड., विकास पटेल पड़री, आकाश गुप्ता, सेठ बद्री प्रसाद कॉलिज के डायरेक्टर आशुतोष हूंका, कॉर्डिनेटर कन्हैया नीखर, प्राचार्य बृजेंद्र निरंजन आदि शामिल रहे। रैली में शामिल स्कूली बच्चों, पत्रकारों सहित गणमान्य नागरिकों हेतु नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता और अधिशासी अधिकारी पवन किशोर मौर्य के निर्देशन में पालिका के गेट पर शीतल पेयजल और बिस्किट का वितरण किया गया। वितरण व्यवस्था में आशीष यादव, नवीन रावत, पवन गौतम, शिवम ताम्रकार, विनीत मिश्रा, प्रभुदयाल, संजय यादव, पवन वर्मा आदि कर्मी संलग्न रहे। जेडीसी बैंक के समीप सुधीर सोनी, शुभ, लाभ, अम्बर आदि ने शीतल पेयजल वितरित किया। सरोजिनी नायडू पार्क में डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब द्वारा समापन अवसर पर बच्चों सहित सभी लोगों को ठंडा शर्बत, बिस्किट और केला फल का वितरण किया गया। वहीं रास्ते में दर्जनों स्थानों पर आम नागरिकों ने घर की छतों पर खड़े होकर रैली में शामिल बच्चों आदि पर पुष्प वर्षा की।

रविकांत द्विवेदी, जालौन यूपी

Jhansidarshan.in