झांसी ,नदी किनारे पिकनिक मनाने गए 4 युवकों की नदी में डूबने की आशंका
झांसी, 4 युवकों की नदी में डूबने की आशंका, नदी किनारे पिकनिक मनाने गए थे चारो, नदी किनारे घाट पर खड़ी मिली युवकों की स्कूटियां, घाट के पास ही मिले युवकों के जूते और कपड़े, उरई नगर से सलाघाट पिकनिक मनाने गए थे सभी युवक, पुलिस गोताखोरों की मदद से युवकों की तलाश में जुटी, कोटरा थाना क्षेत्र के बेतवा नदी के सलाघाट का मामला. सामने आया है l