उड़न दस्ता टीम ने चेकिंग के दौरान लाखों का कैश किया बरामद
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उड़न दस्ता की टीम सक्रिय है, 50 हजार रुपये से अधिक नगद लेकर चलने पर लोगों को कारण और रुपये से संबंधित पुख्ता जानकारी देनी पड़ रही है, ऐसे में उड़न दस्ता की टीम ने 4 लाख रुपये बरामद किया है।
मजिस्ट्रेट जितेंद्र रमन ( राज्य कर अधिकारी ) की अगुवाई में उड़न दस्ता की टीम पूँछ थाना क्षेत्र के एरच पुल पर चेकिंग कर रही थी, इस दौरान सुल्तानपुरा निवासी यशपाल पुत्र रामस्वरूप बोलेरो कार से चार लाख रुपये लेकर कही जा रहा था, जिसे चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ लिया, रुपये के बारे में पूछताछ करने पर यशपाल कोई भी जानकारी न दे सका जिस पर टीम ने पैसे को जब्त कर लिया है और विधिक कार्यवाही में जुट गई।
कैश बरामद करने वाली टीम में जितेंद्र रमन ( उड़न दस्ता टीम प्रभारी ) जितेंद्र कुमार उप निरीक्षक, कांस्टेबल अजय कुमार, कांस्टेबल मयंक गुप्ता, कांस्टेबल राहुल बाबू।