• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

रेल प्रशासन द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है

रेल प्रशासन द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि पूर्व सूचित निम्न ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ियों का संचालन परिचालनिक कारणों से निरस्त किया जा रहा है, जिसका विवरण निम्नवत है-
(क) गाड़ी सं. 01039/01040 लोकमान्य तिलक (ट.) -समस्तीपुर अनारक्षित साप्ताहिक विशेष गाड़ी-
लोकमान्य तिलक (ट.) से-दिनांक 13.05.24 से 03.06.24 = 04 फेरे
समस्तीपुर से- दिनांक 15.05.24 से 05.06.24 = 04 फेरे

(ख) गाड़ी सं. 01455/01456 पुणे-अयोध्या ग्रीष्मकाल विशेष गाड़ी (सप्ताह में 02 दिन) की संचालन अवधि में विस्तार- (उत्तर मध्य रेलवे के ठहराव के स्टेशन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, उरई, कानपुर)
पुणे से- 01455, प्रत्येक शुक्रवार एवं मंगलवार दिनांक 10.05.24 से 31.05.24 = 07 फेरे
अयोध्या से-01456, प्रत्येक रविवार एवं गुरुवार दिनांक 12.05.24 से 02.06.24 = 07 फेरे

(2)
जनसाधारण को सूचित किया जाता है कि कानपुर झांसी खंड में परौना-एरच रोड के मध्य आने वाले ब्रिज संख्या 1202 / 02 अपलाइन में चल रहे कार्य के कारण पावर एवं ट्रैफिक ब्लॉक लिये जाने की आवश्यकता है | जिसके कारण निम्न गाड़ियों के संचालन में निम्पनानुसार परिवर्तन किया जा रहा है | गाड़ी संख्या 01814 कानपुर-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी मेमो दिनांक:17, 18, 21, 22, 23 तथा 24 मई 2024 को भीमसेन से परौना के मध्य 100 मिनट हेतु रेगुलेट की जायेगी |

इसी प्रकार गाडी संख्या 04120 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से खजुराहो मेमू दिनांक 17, 18, 21, 22, 23, तथा 24.05.24 को अपने निर्धारित समय से 120 मिनट देरी से वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन से चलाई जाएगी l

Jhansidarshan.in