को पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की गयी तथा 45 नलकूपों के माध्यम से 13 वाडों में 02 MLD पेयजल आपूर्ति करते हुये 15000 लोगों को पेयजल उपलब्ध कराया गया। साथ ही जिन क्षेत्रों में पेयजल पाइप लाइन नहीं है अथवा पानी पाइप लाइन के माध्यम से नहीं पहुँच पा रहा है वहाँ पर 77 पेयजल टैंकरों के माध्यम से 28 वार्डो में 3.20 MLD पानी पहुँचाने का कार्य किया गया। आज चाडों में 47 खराब हैण्डपम्प सुधारे गये। सुधार कार्य के दौरान 06 हैण्डपम्प ऐसे पाये गये जिनमें पेयजल स्तर नीचे चले जाने के कारण पानी नहीं आ रहा है। इन स्थलों पर टैंकरों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। वर्तमान में 2785 हैण्डपम्प क्रियाशील है।
स्थानीय निकाय में पाईप लाइन व 21 नलकूपों के माध्यम से 94 वाडों में लगभग 85850 लोगों को पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की गयी। साथ ही जिन क्षेत्रों में पेयजल पाईप लाइन से पानी आपूर्ति नही हो पा रही है वहाँ 1010 हैण्डपम्पों एवं 03 बड़ी पानी की टंकी व 24 मिनी पानी की टंकी के माध्यम पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। बड़ागांव नगर पंचायत में मुहल्ला महाराजपुरा, तारपाटपुरा एवं हरदौलतपुरा के 03 हैण्डपम्पों में समरसेबिल डालकर वाडों में पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। हैण्डपम्प खराब होने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल मरम्मत करायी जा रही है। पेयजल आपूर्ति हेतु निम्नांकित कन्ट्रोल रूम स्थापित किये गये हैं-
* नगर पंचायत बड़ागांव, कन्ट्रोल रूम नम्बर- 9005266020
* नगर पंचायत मोंठ, कन्ट्रोल रूम नम्बर- 9889270868
* नगर पंचायत एरच, कन्ट्रोल रूम नम्बर- 8189078186
* नगर पालिका परिषद् मऊरानीपुर कन्ट्रोल रूम नम्बर- 7991357170
* नगर पालिका परिषद् गुरसरांय कन्ट्रोल रूम नम्बर- 6393146474
* नगर पालिका परिषद् चिरगांव कन्ट्रोल रूम नम्बर 9936875893
* नगर पंचायत कटेरा कंट्रोल रूम नम्बर- 8189078185
* नगर पंचायत रानीपुर कंट्रोल रूम नम्बर-9026885872
नगर निगम झांसी में जनसामान्य के लिये पेयजल की समस्या के निराकरण हेतु 24X7 कन्ट्रोल रूम जिसका नम्बर 8189074647 रांचालित है। साथ ही नगर निगम झाँसी से सम्बन्धित पेयजल अथवा अन्य किसी भी समस्या के निस्तारण हेतु झाँसी स्मार्ट सिटी के टोल फ्री नम्बर 0510-3500700 पर भी 24X7 सम्पर्क किया जा सकता है।