• Sat. May 18th, 2024

लोकसमा सामान्य निर्वाचन 2024 में फैसिलिटेशन केन्द्र पर डाक मतपत्र से मतदान किया जाएगा 10 मई से 15 मई तक

लोकसमा सामान्य निर्वाचन 2024 में फैसिलिटेशन केन्द्र पर डाक मतपत्र से मतदान किया जाएगा 10 मई से 15 मई तक

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

झाँसी,मा० भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद झांसी में पोस्टल बैलेट हेतु फैसिलिटेशन सेन्टर राजकीय इण्टर कॉलेज झांसी में स्थापित किया जायेगा जिसमें लोकसभा क्षेत्र 46-झांसी में सम्मिलित विधानसभाओं हेतु दिनांक 10.05.2024 से 15.05.2024 तक प्रातः 10.00 बजे से सांय 05.00 बजे तक पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किया जायेगा। आपके जनपद /विभाग में मतदान कार्य में लगाये गये कार्मिकों एवं सुरक्षा कर्मियों द्वारा डाक मतपत्र से मतदान किये जाने हेतु आवेदन किये गये हैं। जनपद /विभाग के ऐसे कार्मिक जो 46-झासी लोकसभा क्षेत्र के मतदाता हैं, तथा उनकी ड्यूटी निर्वाचन कार्यों/आवश्यक सेवा में लगी है। वह उक्त तिथियों पर नियत स्थान पर उपस्थित होकर अपने मताधिकार का उपयोग कर सकते हैं। मताधिकार हेतु निर्वाचन कार्यों में लगाये गये ड्यूटी पत्र की छायाप्रति / मतदाता पहचान पत्र की छायाप्रति लाना अनिवार्य है।
अपर जिला मजिस्ट्रेट (वि०/रा०)/ नोडल अधिकारी (डाक मतपत्र), झांसी वरूण कुमार पाण्डेय द्वारा अवगत कराया गया है कि जनपद के ऐसे मतदान कार्मिक एवं सुरक्षा कर्मी जो 46-झांसी लोकसभा क्षेत्र के मतदाता है, को दिनांक 10.05.2024 से 15.05.2024 तक किसी भी कार्यदिवस पर अपने साथ वोटर आई०डी०, कार्यालय आई०डी० एवं निर्वाचन ड्यूटी पत्र की छायाप्रति सहित फैसिलिटेशन सेन्टर राजकीय इण्टर कालेज झांसी पर पहुंचकर अपने मत का प्रयोग कर सकते हैं।