• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

निरीक्षक राजकीय कार्यालय झांसी मण्डल झांसी के पद पर अश्वनी कन्नौजिया ने किया कार्यभार ग्रहण

निरीक्षक राजकीय कार्यालय झांसी मण्डल झांसी के पद पर श्री अश्वनी कन्नौजिया ने किया कार्यभार ग्रहण

आज दिनांक 01-05-2024 को निरीक्षक राजकीय कार्यालय झांसी, मण्डल झांसी के पद पर अश्वनी कन्नौजिया ने मण्डलायुक्त के समकक्ष कार्यभार ग्रहण किया।
आप उत्तर प्रदेश शासन, प्रशासनिक सुधार अनुभाग-1, लखनऊ के कार्यालय के तत्कम में मुख्य निरीक्षक, राजकीय कार्यालय निरीक्षणालय, प्रशासनिक सुधार विभाग, उ०प्र० प्रयागराज के कार्यालय आदेश के अनुपालन में निरीक्षक, राजकीय कार्यालय, झॉसी मण्डल, झॉसी के पद का कार्यभार आज दिनांक 01-5-2024 के पूर्वान्ह में ग्रहण कर लिया है।
उक्त पद विगत वर्षों से रिक्त था, आप के पदभार ग्रहण करने के उपरांत आपके द्वारा मंडल के प्रत्येक कार्यालयों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं, पत्रा वलियों का रख रखाव का जायजा लिया जाएगा और शासन को रिपोर्टे प्रेषित की जाएगी।
__________________________

Jhansidarshan.in