*प्रगति रथ संस्था द्वारा नेत्र रोगों के कारण एवं निवारण पर जागरूकता कार्यक्रम*
दिनांक 23 एवं 24 फरवरी 2022 को ग्राम चमरौआ, कलरया एवं बंडा में लोगों को नेत्र से संबंधित दोष जैसे आंख में पानी आना, मोतियाबिंद, धुंधला दिखना, खुजली, रतौंधी, आदि के कारण एवं निवारण के बारे में जानकारी दी गई।आंख से संबंधित रोगों को दूर करने के लिए टमाटर, साग, पालक, मेथी, हरी सब्जियों का सेवन करें। आंख से संबंधित अधिकतर बीमारी विटामिन ए की कमी के कारण होती हैं। इसलिए विटामिन के स्रोतों जैसे अंडा, दूध, गाजर, नारंगी, हरी सब्जियां, पपीता आदि का सेवन करें। मुँह में पानी भर कर आंखों में ठंडे पानी के छीटें मारे, इसके अलावा किसी कपड़े में बर्फ रखकर सेंक करने से आंखों को आराम मिलता है। साथ ही उनके क्षेत्रों में उपस्थित सरकारी चिकित्सालय से मिलने वाली सुविधाओं एवं योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में संस्था से जरीना खातून, सत्य सिंह उपस्थित रहे।
प्रगति रथ संस्था द्वारा नेत्र रोगों के कारण एवं निवारण पर जागरूकता कार्यक्रम
