• Thu. May 22nd, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

महाकालेश्वर मन्दिर (मठ) पर श्रीमद्भागवत कथा व धार्मिक कार्यक्रम होंगे-ज्योतिर्विद संजय रावत

By

Feb 26, 2022

[spacing size=””]*महाकालेश्वर मन्दिर (मठ) पर श्रीमद्भागवत कथा व धार्मिक कार्यक्रम होंगे-ज्योतिर्विद संजय रावत*

कोंच नगर के प्राचीन मन्दिर महाकालेश्वर महाराज नायक के मठ पर श्रीमद्भागवत कथा व कई धार्मिक कार्यक्रम होंगे। यह जानकारी कार्यक्रम संयोजक अखिल भारतीय सनातन धर्म रक्षिणी सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष पण्डित संजय रावत शास्त्री ने दी। उंन्होने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर नायक के मठ पर 27 फरवरी से 5 मार्च तक श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन होगा। संजय रावत ने बताया कि भागवत कथा को श्रीमज्जगद्गुरु द्वाराचार्य राजेंद्रदास देवाचार्य महाराज के कृपापात्र दीनबंधु दास जी महाराज अपने मुखारबिन्दू से सुनाएंगे। भागवत कथा का शुभारंभ 27 फरवरी को होगा, जिसमें दोपहर 12 बजे से भव्य कलश यात्रा नगर में निकाले जाने के साथ श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ होगा। कलश यात्रा बलदाऊजी मंदिर सागर तालाब से प्रारंभ होकर कथा स्थल महाकालेश्वर मंदिर पहुंचेगी। भगवत कथा का समापन, हवन व पूर्णाहूति 5 मार्च को होगी। वहीं 1 मार्च को महाशिवरात्रि पर्व पर प्रातः 4 बजे से दोपहर 12 बजे तक और रात्रि 12 बजे से प्रातः 6 बजे तक रुद्राभिषेक कार्यक्रम होगा। 6 मार्च को विशाल भंडारा होगा। भागवत कथा के पारीक्षत गरिमा सुरेंद्र तिवारी होंगे। पं. संजय रावत शास्त्री ने सभी श्रद्धालुओं से संगीतमय कथा श्रवण करने की अपील की।

रविकांत द्विवेदी, जालौन-यूपी

Jhansidarshan.in

You missed