• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*रोजगार और बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा होगा प्रमुख मुद्दा:सादिक़

By

Feb 16, 2022

*रोजगार और बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा होगा प्रमुख मुद्दा:सादिक़ अली*

झाँसी ! विधानसभा चुनाव कि मतदान तिथि नजदीक आते ही AIMIM प्रत्याशी सादिक़ अली ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क के दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद हो रहे हैं। AIMIM के प्रत्याशी ने पुलिया नम्बर 9 दादा मिया मोहल्ला छोटी मस्जिद पानी की टंकी कब्रिस्तान मोहल्ला आदि छेत्रों में जनसंम्पर्क किया सादिक़ अली ने कहा कि पिछले पांच साल में पुरे प्रदेश में विकास की किरण नजर नहीं आयी है। भाजपा ने सिर्फ महंगाई और बेरोजगारी को बढ़ाने का काम किया है। बेरोजगारी से प्रदेश के युवा बेहाल हैं। युवा सरकार से रोजगार मांगते हैं तो उन्हें पुलिस की लाठियां खानी पड़ती हैं। सादिक़ अली ने कहा कि पूरे प्रदेश में माफिया राज चल रहा है। सादिक़ अली ने दावा किया कि भाजपा शासनकाल में विकास कार्य न होने से खफा लोग 20 फरवरी को AIMIM के पक्ष में मतदान करने का मन बना चुके हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं को क्षेत्रीय स्तर पर ही रोजगार मुहैया करना उनकी प्राथमिकता है। इसके लिए नगर और आसपास के क्षेत्रों में कुटीर उद्योगों को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके साथ ही महिला स्वयं सहायता समूहों को सशक्त बनाकर सामूहिक रोजगार के अवसर पैदा किए जाएंगे। महिलाओं कि सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाएंगे । मलिन बस्तियों की औरतों को आत्मनिर्भर बनाने की योजनाएं, ट्रेनिंग सेंटर आदि का विस्तार करेंगे । उन्होंने कहा कि झाँसी विधानसभा में गरीव बच्चो कि उच्च शिक्षा के लिए विद्यालय की स्थापना करना भी उनका लक्ष्य है. विधान सभा क्षेत्र में गरीब, मजदूर वर्ग के परिवारों से ताल्लुक रखने वाले बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा मुहैया कराना कभी भी भाजपा के एजेंडे में नहीं रहा है। बाजारों में आज भी कई बच्चे भिक्षावृत्ति करते नजर आते हैं। ऐसे बच्चों के पुनर्वास के लिए कार्य किया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालयों में गुणवत्तापरक संसाधन मुहैया कराए जाएंगे, जिससे कि प्रत्येक बच्चे को शिक्षा का समान अवसर मिल सके। उन्होंने सहयोग कर विजयी बनाने की अपील की। AIMIM प्रत्याशी सादिक़ अली ने लोगों को आश्वासन दिया कि क्षेत्र के विकास के लिए वो कृतसंकल्प हैं. जीतने के बाद क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए सदैव काम करते रहेंगे. सबके अधिकार और सबके सम्मान कि बात करेंगे.

Jhansidarshan.in

You missed