• Mon. Jul 14th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

सपा को गुंडा कहना हल्का शब्द है, इन्होंने आतंकवादियों को आश्रय देने का काम किया है-नड्डा

By

Feb 4, 2022

सपा को गुंडा कहना हल्का शब्द है, इन्होंने आतंकवादियों को आश्रय देने का काम किया है-नड्डा

कोंच में एसआरपी इन्टर कॉलेज के मैदान में माधोगढ़ से भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित जनसभा में पधारे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा कि काम करने वाले कैसे होते हैं और लोगों का हक छीनने वाले कौन हैं। उंन्होने समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि में तथ्यों के आधार पर बोलना चाहता हूं कि सपा को गुंडा शब्द बोलना ये बहुत हल्का शब्द है उनके लिए, इन्होंने तो आतंकवादियों को आश्रय देने का काम किया है यानी जो देश के साथ द्रोह करते हैं उनके साथ सपा के लोग खड़े हुए हैं, इसको हमको ध्यान करना होगा। उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश की इकॉनमी 11 लाख करोड़ से बढ़कर 22 लाख करोड़ की बढ़कर दोगनी हो गयी है। उंन्होने कहा कि किसानों को सम्मान निधि देने का काम भाजपा ने किया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि आपलोग तो किसान हो चावल के एक दाने से चावल की किश्म पहचान लेते हो तो क्या नेता की एक हरकत से नेता की नियत नहीं पहचान सकते हो। जेपी नड्डा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कि मूलचन्द्र निरंजन को जिताओ और गांव गांव जाकर मूलचन्द्र निरंजन को जिताने का काम करें, साथ ही सपा कार्यकर्ता गांव गांव जाकर बताएं कि आतंकवादियों को बचाने वाली है समाजवादी पार्टी। इस मौके पर राज्यमंत्री भानुप्रताप सिंह वर्मा, विधायक मूलचन्द्र निरंजन, भाजपा जिलाध्यक्ष रामेंद्र सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी आदि जनपद के मंचासीन नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया।

रविकांत द्विवेदी, जालौन-यूपी

Jhansidarshan.in

You missed