प्रभंजन ज्वैलर्स पर वसन्त पंचमी पर किये गए कन्याओं के निःशुल्क कर्णछेदन
By
Feb 5, 2022
प्रभंजन ज्वैलर्स पर वसन्त पंचमी पर किये गए कन्याओं के निःशुल्क कर्णछेदन
कोंच में प्रभंजन ज्वैलर्स पर हर वर्ष की भाँति वसन्त पंचमी के पावन पर्व पर निःशुल्क कर्णछेदन किया गया। वसन्त पंचमी पर आयोजित कर्णछेदन कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती के चित्र पर तिलक व पुष्प अर्पित कर मध्य प्रदेश सरकार के केबिनेट मंत्री शैलेन्द्र बरुआ ने किया। केबिनेट मंत्री की मौजूदगी में सबसे पहले कर्णछेदन एक बच्ची का हुआ। जिसको गिफ्ट देकर मंत्री ने सम्मानित किया। प्रथम तीन बच्चियों को केबिनेट मंत्री शैलेन्द्र बरुआ ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर एक सैकड़ा कन्याओं के निःशुल्क कर्णछेदन किया गया। हम आपको बताते चलें प्रभंजन ज्वैलर्स हर वर्ष वसन्त पंचमी के दिन एक सौ एक कन्याओं के कर्णछेदन करते हैं। केबिनेट मंत्री शैलेन्द्र बरुआ ने भी इस नेक कार्य के लिए प्रभंजन ज्वैलर्स की तारीफ की। प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर प्रभंजन अग्रवाल ने बताया कि हर वर्ष कम से कम एक सौ एक कन्याओं के कर्णछेदन हमारे यहां किए जाते हैं।