रामपुरा जालौन:-मध्यप्रदेश भिंड जिले टेनगुर घाट पर एक किशोरी व एक बालक की नाव से डूबने की घटना के चौथे दिन किशोरी व बालक का शव ग्रामीणों व एनडीआरएफ की टीम के द्वारा बरामद कर लिया है।विकास खंड रामपुरा के ग्राम पंचायत मिर्जापुरा निवासी सुभाष सिंह बघेल व रौंन थाना क्षेत्र के ग्राम हिलगुवा निवासी सुखदीन बघेल टेंनगुर ग्राम में हो रही भागवत कथा के भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने के लिए गए थे।शुक्रवार 28 जनवरी को सिंध नदी में नाव पलट गई थी।नाव।पलटने से सभी बच्चे नदी में डूबने लगे तो किनारे पर खड़े ग्रामीण व स्वजन बच्चो को बचाने के लिए नदी में कूद गये। डूबने वालों में ओम पुत्र सुभाष उम्र करीब 10 वर्ष व सुखदीन की पुत्री द्रौपती उम्र करीब 15 वर्ष नदी में डूब गई थी ।शनिवार को एनडीआरएफ की टीम ने लापता बालको को खोजने की कोशिश की लेकिन बालक व बालिका का पता न चल सका।मंगलवार को जहां नाव पलटी थी वहां से कुछ दूरी पर ग्रामीणों को शव दिखाई दिया।जब शव को पानी के बाहर निकाला तो ग्रामीणों ने ओम के शव को को पहचान लिया और बुधवार की सुबह द्रोपती का शव भी एनडीआरएफ और ग्रामीणों द्वारा कड़ी मेहनत से बरामद किया गया है ।