भाजपा- निषाद पार्टी के कार्यालय के उदघाटन मे चुनाव जीत की भरी हुंकार
By
Feb 4, 2022
भाजपा- निषाद पार्टी के कार्यालय के उदघाटन मे चुनाव जीत की भरी हुंकार
गुरुवार को 220 कालपी विधानसभा क्षेत्र के निषाद पार्टी – भाजपा गठबंधन के प्रत्याशी छोटेसिंह चौहान के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह के द्वारा किया गया। इस मौके पर उपस्थित नेताओं ने चुनाव को जीतने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को पूरी शिद्दत से जुटने का संकल्प लिया।
कालपी नगर के टरनंनगंज पुराने राजमार्ग के फूलबाग के बगल में स्थित भाजपा निषाद पार्टी गठबंधन उम्मीदवार छोटे सिंह चौहान पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह ने फीता काटकर विधानसभा स्तरीय केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। कोविड-19 गाइडलाइन के अनुरूप आयोजित चुनाव कार्यालय के उद्घाटन मैं बोलते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की जनहित की योजना चलाई गई।उन्होंने आव्हान किया कि सभी कार्यकर्ता पूरी ताकत से चुनाव में जुट जाएं।इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक छोटे सिंह चौहान ने कहा कि जनता के सहयोग एवं कार्यकर्ताओं की मेहनत तथा आशीर्वाद से अगर चुनाव जीतते हैं। तो क्षेत्र का समुचित विकास कराने एवं जन समस्याओं का निदान कराने में ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वाह करूंगा। इस मौके पर वर्तमान विधायक नरेंद्र सिंह जादौन, जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी, जिलाध्यक्ष रामेन्द्र सिंह बना जी, पूर्व अध्यक्ष नागेन्द्र गुप्ता, रविकांत द्विवेदी, उर्विजा दीक्षित, नगर अध्यक्ष अमित पांडेय, नवीन गुप्ता,राजन सिंह चौहान, ज्योति विश्वकर्मा, योगेश पप्पू दि्वेदी समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे । बाद में कार्यकर्ताओं के साथ प्रत्याशी छोटे सिंह चौहान ने मुख्य बाजार टरननगंज सहित कई स्थानों में जनसम्पर्क किया।