बजट में आम जनता के लिए राहत नहीं सिर्फ पूंजीपतियों को मिली राहत-अनिल वैद
By
Feb 3, 2022
बजट में आम जनता के लिए राहत नहीं सिर्फ पूंजीपतियों को मिली राहत-अनिल वैद
केन्द्र सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट आम जनता के लिए कुछ भी राहत नहीं हैं सिर्फ पूंजीपतियों को राहत देने का काम किया गया है। यह बात सपा नेता एड. अनिल वैद ने अपने आवास पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए कही। अनिल वैद ने कहा कि इस बजट में पूजीपतियो का अच्छा खासा ध्यान रखा गया है, बल्कि यह कहना सही होगा कि पूंजीपतियों के लिए यह बजट गिफ्ट है। उन्होंने कहा कि इस बजट में सड़क, शिक्षा और चिकित्सा पर कोई गौर नहीं किया गया। उन्होंने तो यहाँ तक कह डाला कि इस बजट में अम्बानी, अडानी और केन्द्र सरकार के पालतू उधोगपति हैं उनका ध्यान किया गया है। सपा नेता एड. अनिल वैद ने इस बजट को लेकर केन्द्र सरकार पर जमकर हमला बोला और आम जनता के लिए इस बजट में कुछ भी न होना बताया।