एसिड अटैक पीड़िता के दोषियों को मिलेगी सख्त से सख्त सजा :कंचन जायसवाल सदस्य राज्य महिला आयोग
उत्तर प्रदेश की राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ कंचन जायसवाल ने उरई के विकास भवन सभागार पहुंची, जहां उन्होंने महिलाओं से जुड़े मामले को गंभीरता से सुना। साथ ही उन 13 मामलों का निस्तारण भी किया, जो पिछले कई दिनों से लंबित पड़े हुए थे। इसके अलावा उन्होंने कोंच में हुए युवती के ऊपर एसिड अटैक मामले में दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाही करने की बात पुलिस अधीक्षक से कही साथ ही मीडिया को यह अवगत कराया कोई निर्दोष न फसे इसलिए पुलिस पूरी तफ्तीश के साथ इसमे शामिल आरोपियों को पकड़ने में जुटी हैं जिसमे लगभग सफलता हासिल हो चुकी है बैठक में आई फरियादियो के मामलों से जुड़े अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि महिलाओं से जुड़े मामलों को वह गंभीरता से लें और उनका तत्काल निस्तारण करें।
महिला आयोग की सदस्य डॉ कंचन जायसवाल एक दिवसीय दौरे पर उरई पहुंची जहां अपने निर्धारित कार्यक्रम से डकोर ब्लॉक के मरोड़ा गांव पहुँची जहां महिलाओं की समस्याओं को सुना इसके साथ गर्वभती महिलाओं के साथ गोद भराई कार्यक्रम सम्पन्न कराने के साथ पोषणयुक्त भोजन खाने के लिए प्रेरित किया जनसुनवाई में कुल 13 मामले घरेलू हिंसा नौकरी और अन्य मामलों से जुड़े प्रार्थना पत्र आए जिन्हें महिलाओं की समस्याओं को सुना गया और उन समस्याओं का समाधान भी कराया। साथ ही प्रदेश सरकार की महिलाओं से जुड़ी योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी कराया गया और उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि ऐसे कार्यक्रम चलाया जाए जिन्हें महिलाओं को सीधा लाभ मिल सके।