जनसत्तादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुँ रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया का बुंदेलखंड की सीमा पर हुआ इतिहासिक स्वागत
उरई/ जालौन जनसत्तादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुँ रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया की जनसेवा संकल्प यात्रा के द्वितीय चरण में आज यात्रा की शुरुआत लखनऊ से शुरू हुई जिसमें न केवल कारों का काफ़िला था अपितु हज़ारों की संख्या में लोग उपस्थिति रहे प्रदेश महासचिव कुँ बृजेश सिंह राजावत की अध्यक्षता में बुंदेलखंड की सीमा कालपी में हज़ारों की संख्या तथा २०० कारों से स्वागत किया गया जैसा कि विदित है, कि राजाभैया की ये पहिली राजनीतिक यात्रा थी जिसमें दिख गया क़ि राजा का प्रभाव सिर्फ़ पूर्वांचल में ही नहीं अपितु बुंदेलखंड में भी राजा का प्रभाव लोगों के सर चढ़ के बोल रहा है । कालपी से उरई में कई जगहों पर भव्य स्वागत किया गया।उरई के मेडिकल कालेज, अम्बेडकर चौराहा या कोंच बस स्टेंड हर जगह पर कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़ के भाग लिया कोंच में भी ये यात्रा रॉयल गार्डन तक जानी थी लेकिन समयाभाव के कारण कोंच का प्रोग्राम निरस्त किया गया जिसके बारे में राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने कहा जल्द ही वहाँ का दौरा किया जाएगा। प्रोग्राम में पार्टी के प्रधान महासचिव शैलेंद्र सरोज, कुँ अक्षय प्रताप सिंह, विनोद सरोज , प्रदेश अध्यक्ष ब्रिजेश सिंह राजावत, प्रदेश महासचिव तथा जिलाद्यक्ष कुलदीप सिंह गौर जिला मीडिया प्रभारी अवनीत गुर्जर के साथ ज़िले के सभी वरिष्ठ तथा कनिष्ठ पदाधिकारियों के साथ साथ तमाम अन्य गणमान्य लोगों ने भाग लिया।