• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*रेलवे दरोगा का शव मिलने से इलाके में हड़कंप*

रेलवे दरोगा का शव मिलने से इलाके में हड़कंप

रेलवे ट्रेक पर रेलवे पुलिस के एस आई का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया सूचना पर पहुँची आर पी एफ और जीआरपीएफ की पुलिस तुरंत मौके पर पहुँच मामले की जाँच में जुट गई,वही मृतक के परिजनों ने मृतक की अवैध संबंधों के चलते हत्या की आशंका व्यक्त की है।

जी आप को बतादे कि पूरा मामला जालौन के थाना एट रेलवे जंक्शन में उस समय हड़कंप कट गया जब रेलवे लाइन के पास पट्रोलिंग कर रहे रेलवे स्टाफ को एक शव छत विक्षित अवस्था मे पड़ा दिखा, आनन फानन में स्टाफ ने अपने उच्च अधिकारियों को सूचना दी,सूचना पर पहुँची आरपीएफ और जीआरपीएफ की टीम पहुँची, शव की तलाशी में मृतक का आई कार्ड मिलता है। जो कि रेलवे पुलिस के हमीरपुर निवासी एस आई शिशुपाल भदौरिया जो कि मध्य रेलवे पुणे की रेलवे की रिजर्व कंपनी में तैनात थे।मामला रेलवे पुलिस से जुड़ा होने के चलते इलाके में हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई।रेलवे पुलिस की सूचना पर मौके पर पहुँचे मृतक के पिता नारायण सिंह ने अवैध संबंधों के चलते हत्या की आशंका की बात कही है।पिता के अनुसार उनका पुत्र रेलवे पुलिस में एस आई के पद पर पुणे में तैनात था जो कि 21 सितम्बर को छुट्टी लेकर निकला था जो कि उसी समय से गायब चल रहा था मुझे इस कि सूचना नही दी गई, वह अवैध संबंध में कानपुर में रहता है, उसकी हत्या की गई है ,आज मुझे सूचना दी गई,निश्चित तौर पर उसकी हत्या कर शव को ऐट रेलवे ट्रेक पर फेंक दिया गया है।
वही घटना स्थल पर पहुँचे झाँसी रेलवे कमांडेंट आलोक कुमार ने बताया प्रथम दृष्टया मामला ट्रेन से गिर कर मौत होने का लग रहा है। वही परिजनों के आरोप के मामले में मीडिया को बताया कि जाँच का विषय है पूरे मामले की जाँच उरई रेलवे को सौप दी गई है।

रविकांत द्विवेदी, जालौन-यूपी

Jhansidarshan.in

You missed