*माधौगढ़ में अध्यापकों का इंतजार करते मासूम बच्चे विद्यालय से शिक्षक नदारद*
आखिर क्यों हो रहा है नौनिहालों के भविष्य से खिलवाड़।
एक ऐसा विद्यालय जहां अध्यापक के इंतजार में पलके बिछाए बच्चे।
इंतजार करते थक गए फिर भी ना आए मास्टर साहब।
सुवह से स्कूल पर खड़े बच्चे स्कूल की सूना रहे दास्तान।