• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*विद्युत विभाग का कर्मचारी ही अवैध कटिया डालकर कर रहा विद्युत चोरी*

*विद्युत विभाग का कर्मचारी ही अवैध कटिया डालकर कर रहा विद्युत चोरी*

गरौठा झांसी।। कस्बा गरौठा में अवैध कटिया डाल कर की जा रही है विद्युत चोरी विद्युत विभाग के जेई एवं एसडीओ पर भाजपा नेता होने का दबाव डाल कर एवं डरा धमका कर की जा रही है विद्युत चोरी करने वाले भाजपा पार्टी से जुड़े हुए हैं और पुत्र विद्युत विभाग में कार्यरत होते हुए भी अवैध रूप से कटिया डाल कर विद्युत चोरी कर रहा है। वहीं दूसरी ओर प्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा गरीबों के हितों में कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं एवं बढ़ते हुए अपराधों को नियंत्रित करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन कस्बा गरौठा में कुछ कथित भाजपा नेताओं की दबंगई चल रही है। विद्युत चोरी रोकने के बदले स्वयं ही कर रहे हैं विद्युत चोरी इतना ही नहीं कमर्शियल विद्युत कनेक्शन होने के बाद भी अवैध रूप से कटिया डालकर चलाई जा रही है समरसेबल कस्बा में आम जनता को किया जा रहा है परेशान कस्बा गरौठा वासियों ने शासन प्रशासन से ऐसे कर्मचारियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग की है जिससे भविष्य में किसी भी कर्मचारी द्वारा गरीबों का उत्पीड़न ना हो।

Jhansidarshan.in